जबलपुरPublished: Jan 05, 2022 04:05:07 pm
Lalit kostha
20 फीसदी वार्डों में पानी आपूर्ति करने वाले परिसर की सुरक्षा दांव पर
जबलपुर। शहर के 20 फीसदी से ज्यादा वार्डों के नागरिकों को पानी मुहैया कराने वाले रांझी जलशोधन संयंत्र परिसर की सुरक्षा हमेशा दांव पर लगी रहती है। परिसर में दिनभर लोगों की आवाजाही रहती है। इसकी एक वजह परिसर में कर्मचारियों के आवास भी हैं। मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती रहती है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं होती। आने-जाने वालों से कड़ाई से पूछताछ नहीं होती।