जबलपुर

झमाझम बारिश ने की सावन की अगवानी, भींगे तन-मन झूम उठा रोम-रोम

-दो दिनों में 90 मिमी से अधिक वर्षा-रविवार को दोपहर बाद तेज बारिश के आसार

जबलपुरJul 25, 2021 / 12:12 pm

Ajay Chaturvedi

जबलपुर में झमाझम बारिश ने की सावन की अगवानी

जबलपुर. जिले में हुई झमाझम बारिश ने आदि देव शिव को अति प्रिय सावन महीने का शानदार स्वागत किया। आलम यह कि दो दिन में ही जिले में 90 मिमी बारिश के चलते चारों तरफ खुशी ही खुशी है। आम जनमानस से लेकर किसान तक प्रफुल्लित है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दोपहर बाद तेज बाऱिश हो सकती है। बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर रविवार सुबह 11 बजे तक 41480 मीटर रिकार्ड किया गया।
आसमान में बादल छाने और रिमझिम बारिश के चलते तापमान पांच डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के नीचे आ गया। शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे से लेकर रविवार की सुबह तक 90 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार दोपहर बार तेज बारिश हो सकती है।
वैसे परंपरागत रूप से शहर के कई निचले इलाके परसवाड़ा, दीनदयाल वार्ड, प्रेमनगर, सूपाताल, धनवंतरी नगर, गढ़ा पुरवा, गंगा नगर, कचनारी सुहागी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर गया है। इसकी एक बड़ी वजह जल निकासी न होना है।
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के ऊपर कम दबाव का बना क्षेत्र छत्तीसगढ़ और झारखंड के ऊपर आ गया है। इसका प्रभाव शहर के मौसम पर रविवार 25 जुलाई को और अधिक पड़ने की उम्मीद है। मानसून ट्रफ लाइन भी एमपी के ऊपर से होकर गुजर रही है। इसके कारण बादल छाए हुए हैं। अगले एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान तेज और मध्यम बारिश होती रहेगी।
जिले में अब तक 359 मिमी लगभग 14 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। अभी जुलाई में छह दिन बचे हैं। अनुमान है कि उम्मीद के मुताबिक बारिश हुई तो 20 इंच से आगे निकल जाएंगे। बारिश के चलते बरगी डैम में भी पानी की आवक तेज हो गई है। डैम में 415 मीटर तक पानी का जलस्तर पहुंच गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 272.7 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हुई थी।

Home / Jabalpur / झमाझम बारिश ने की सावन की अगवानी, भींगे तन-मन झूम उठा रोम-रोम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.