scriptमौसम: काले बादल बारिश के लिए ललचा रहे पर बरस नहीं रहे | Weather: dark clouds are tempted for rain but are not raining | Patrika News

मौसम: काले बादल बारिश के लिए ललचा रहे पर बरस नहीं रहे

locationजबलपुरPublished: Jul 17, 2020 08:29:58 pm

Submitted by:

Manish garg

बारिश के सिस्टम हो रहे कमजोर, उमस से लोग हो रहे बेहाल

UP Weather: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दर्जन लोगों की गई जान, मौसम विभाग का अनुमान, आने वाले दिनों में होगी भारी बारिश

UP Weather: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो दर्जन लोगों की गई जान, मौसम विभाग का अनुमान, आने वाले दिनों में होगी भारी बारिश

जबलपुर
मानसून इस वर्ष जबलपुर में समय से सक्रिय हुआ परंतु बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के सिस्टम बन रहे है परंतु वे सक्रिय होने से पहले ही कमजोर हो जा रहे हैं। जिससे बारिश नहीं हो रही है। बारिश नहीं होने के कारण दिन में तेज धूप खिल रही है। बीच-बीच में छाने वाले काले बादल ललचाते हैं पर बारिश नहीं हो रही है। लोकल क्लाउड से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में खंड बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार बारिश नहीं होने से शुक्रवार को भी मौसम गुरुवार जैसा बना रहा। दोपहर में धूप चुभी। पारा चढऩे के साथ ही उमस-गर्मी बढ़ी। अधारताल स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सी और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस था। शुक्रवार को करीब एक डिग्री उछाल के साथ अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा बना रहा। न्यूनतम तापमान बढ़कर 25.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा बना रहा। पारे में उछाल के साथ पूरे दिन लोग चिपचिपी गर्मी से बेचैन रहे। शुक्रवार को आद्र्रता सुबह के समय 80 प्रतिशत और शाम को 74 प्रतिशत थीं। दक्षिण-पूर्व हवा पांच किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो