वर्ष : वर्षा
2018- 92.2 मिमी 2019- 204.6 मिमी 2020- 115.8 मिमी 2021- 167.4 मिमी
2022- 349.4 मिमी नोट: 1 जून से 4 जुलाई के बीच स्थित। -----
मौसम में घुली ठंडक
2018- 92.2 मिमी 2019- 204.6 मिमी 2020- 115.8 मिमी 2021- 167.4 मिमी
2022- 349.4 मिमी नोट: 1 जून से 4 जुलाई के बीच स्थित। -----
मौसम में घुली ठंडक
सोमवार को पूरे समय काले बादल छाए रहे। रूक-रूक कर कभी मध्यम तो कभी छिटपुट बूंदाबांदी होती रही। बादल गरजते-चमकते भी रहे। अरब सागर की ओर से नमी भरी हवा के झौंके आते रहे। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम 24.2 डिग्री दर्ज हुआ। आर्द्रता सुबह के समय 95 प्रतिशत और 90 प्रतिशत थी।
इस वर्ष अच्छी बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष जबलपुर में अच्छी बारिश होगी। जबलपुर में औसत बारिश लगभग 52.7 इंच है। जिसमें सबसे ज्याद बारिश जुलाई और अगस्त माह में होती है। जुलाई में लगभग 19 इंच व अगस्त में लगभग 18 इंच बारिश होती है। इसके अलावा सितम्बर में मानसू के आखरी दौर में भी लगभग 9 इंच बारिश होती है। 15 जून से 30 जून के बीच औसत 7 इंच बारिश जबलपुर में होती है। सीजन में अभी तक कुल 332.6 मिमी पानी बरस चुका है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्ष जबलपुर में अच्छी बारिश होगी। जबलपुर में औसत बारिश लगभग 52.7 इंच है। जिसमें सबसे ज्याद बारिश जुलाई और अगस्त माह में होती है। जुलाई में लगभग 19 इंच व अगस्त में लगभग 18 इंच बारिश होती है। इसके अलावा सितम्बर में मानसू के आखरी दौर में भी लगभग 9 इंच बारिश होती है। 15 जून से 30 जून के बीच औसत 7 इंच बारिश जबलपुर में होती है। सीजन में अभी तक कुल 332.6 मिमी पानी बरस चुका है।