scriptबरगी बांध के सात गेट से छोड़ा जा रहा 19 हजार क्यूसेक पानी, उफनाई नर्मदा | weather updates | Patrika News

बरगी बांध के सात गेट से छोड़ा जा रहा 19 हजार क्यूसेक पानी, उफनाई नर्मदा

locationजबलपुरPublished: Sep 19, 2021 08:34:50 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

नर्मदा तटों का जलस्तर बढ़ा, घाट जलमग्र
 

photo_2021-09-18_19-17-02.jpg

नर्मदाघाट जलमग्र

ये है स्थिति
– 422.60 मीटर मौजूदा जल स्तर है बरगी डैम का
– 422.76 मीटर है अधिकतम जलभराव क्षमता
– 19182 क्यूसेक पानी की हो रही निकासी
– 25850 क्यूसेक पानी की आवक
– 07 गेट खुले हैं आधा मीटर

जबलपुर। बरगी डैम का जल स्तर सुरक्षित सीमा तक बनाए रखने के लिए सात गेट आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोले गए हैं। इनसे 19 हजार 182 क्यूसेक पानी की निकासी हो रही है।

तटवर्ती क्षेत्रों में सतर्कता के निर्देश
नर्मदा तटों का जलस्तर बढ़ गया है। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट में कई मंदिर डूब गए हैं। भेड़ाघाट में भी धुआंधार, पंचवटी तट का जलस्तर बढ़ गया है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ा होने के कारण तटवर्ती इलाकों से लोगों को दूर रहने अलर्ट किया गया है।
तखत ऊ पर की ओर रखे
ग्वारीघाट और तिलवारा घाट का जलस्तर बढऩे से पुरोहितों और पूूजन सामग्री विक्रेताओं ने अपने तखत ऊपर सुरक्षित स्थानों पर जमा लिए हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोग बढ़ा हुआ जलस्तर देखने के लिए नर्मदा तटों पर पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो