scriptन मैटल डिटेक्टर से जांच, न बैगों की स्केनिंग | week security in railway stations | Patrika News

न मैटल डिटेक्टर से जांच, न बैगों की स्केनिंग

locationजबलपुरPublished: Feb 27, 2019 08:10:02 pm

Submitted by:

virendra rajak

अलर्ट के बावजूद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे

jabalpur

अलर्ट के बावजूद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे

जबलपुर, एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में अलर्ट है। विशेषकर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डो पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लेकिन बुधवार को मुख्य रेलवे स्टेशन के हालात इससे विपरीत नजर आए। सुरक्षा के नाम पर चंद जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर तैनात थे। न तो प्लेटफार्म पर पेट्रोलिंग थी और न ही किसी की आवाजाही पर जीआरपी और आरपीएफ जवानों की नजर।
बेरोकटोक हो रहा था प्रवेश

प्लेटफार्म क्रमांक एक के बाहर स्थित मुसाफिर खाना यात्रियों से खचाखच भरा था। प्लेटफार्म पर भी भीड़ थी। लेकिन सुरक्षा के नाम पर वहां कुछ भी नहीं था। प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्थित जीआरपी चौकी में एक बूढ़ा पुलिस जवान व एक महिला आरक्षक थे।
एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त

इधर एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है। वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों द्वारा प्रवेश द्वारों पर सख्ती से यात्रियों की जांच की जा रही है। डुमना चौकी की पुलिस द्वारा भी एयरपोर्ट पहुंच मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।
वर्जन

– बैग स्केनर और मेटल डिटेक्टर से जांच की जाती है। अलर्ट के चलते टे्रनों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहां भी जवानों की तैनाती की जाएगी।

वीरेन्द्र सिंह, पोस्ट इंचार्ज, आरपीएफ
– प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन जांच और पेट्रोलिंग की जा रही है। हर आने-जाने वाले पर नजर है। संदिग्ध नजर आने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
सुनील नेमा, थाना प्रभारी, जीआरपी
————————-

केस:- ०१

स्थान:- जीआरपी थाने के पास

समय:- ०५.१५ बजे

दृश्य:- जीआरपी के पास नया प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। मजदूरों और निर्माण सामग्री के लिए यहां से दीवार तोड़ी गई है, लेकिन अलर्ट के बावजूद यहां कोई नहीं था। यात्री हो या ऑटो चालक या कोई और सीधे प्लेटफार्म पर पहुंच रहे थे।
केस:-०२

स्थान:- प्लेटफार्म क्रमांक ०१

समय:- ०५.०५ बजे

हालात:- प्लेटफार्म पर प्रवेश द्वार पर बैग स्केन मशीन लगी है। लेकिन बैगों की जांच नहीं हो रही थी। न तो रेलवे का कोई अधिकारी कर्मचारी वहां था और न ही जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी जवान। एेसे में यात्री बेरोकटोक और जांच के बिना सीधे प्लेटफार्म पर प्रवेश कर रहे थे।
दृश्य:- ०३

स्थान:- प्लेटफार्म क्रमांक ०६

समय:- ०२.३० बजे

हालात:- यहां प्लेटफार्म के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगा हुआ है। इसलिए ताकि कोई हथियार या अन्य आपत्तिजनक सामग्री न ले जा सके। लेकिन यह भी बंद पड़ा था। यहां भी सुरक्षा या जांच के लिए न तो अधिकारी तैनात थे और न ही कोई कर्मचारी।
——-

जीआरपी का बल
टीआई ०१

अधिकारी जवान- ८८

आरपीएफ का बल

पोस्ट इंचाज-०१

अधिकारी जवान-६०

—-

रोजाना गुजरने वाली टे्रने:- १२०

रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:- ११०००
ट्रेनों में पेट्रोलिंग ०६

बल तैनात होता है ०४

——-

ये भी हैं खमियां

– प्लेटफार्म क्रमांक छह पर जीएम ऑफिस के पास के प्रवेश द्वार पर कोई सुरक्षा नहीं।
– प्लेटफार्म क्रमांक एक पर केवल एक ही प्रवेश पर बैग स्केनर मशीन।

– प्लेटफार्म पर रेस्टॉरेंट, डाकघर और पार्सल ऑफिस से भी अनाधिकृत प्रवेश और निकासी।

– जीआरपी थाने से प्लेटफार्म पर आने जाने में नहीं कोई रोकटोक।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो