scriptजबलपुर से राजस्थान के लिए जल्द शुरू हो सकती है यह ट्रेन | West Central Railway Jabalpur | Patrika News

जबलपुर से राजस्थान के लिए जल्द शुरू हो सकती है यह ट्रेन

locationजबलपुरPublished: Sep 03, 2020 08:25:57 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

ट्रेन चलाने रेलवे बोर्ड ने दिए संकेत

train5.jpg

train

जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होकर राजस्थान के अजमेर तक जाने वाली दयोदय एक्सप्रेस जल्द ही शुरू हो सकती है। इसके संकेत रेलवे बोर्ड ने दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों से बातचीत के निर्देश दिए हैं।

22 मार्च से बंद कर दिया गया था
कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से दयोदय एक्सप्रेस को भी बंद कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार दयोदय एक्सप्रेस में छात्र छात्राओं समेत व्यापारी, व्यवसायी, नौकरीपेशा व धार्मिक यात्राओं को जाने वाले यात्री यात्रा करते हैं।

स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी
देश में 100 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिन्हें स्पेशल ट्रेन बनाया गया है। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस एवं 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। इस ट्रेन में भी केवल उन्हीं यात्रियों को सफर करने मिलेगा जिनके पास कंफर्म टिकट होगा। एक से 2 सप्ताह के भीतर इस ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो