निगम प्रशासन की ओर से अपर आयुक्त महेश कोरी, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करने पहुंचे। प्रदर्शन में शामिल शिवसेना नेता ठाड़ेश्वर महावर ने दो टूक कहा की जल संकट की समस्या को लेकर क्षेत्र के लोग 4 बार नगर निगम की जनसुवाई में गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हर बार कोरा आश्वासन ही मिला। जल संकट की समस्या का निराकरण नहीं हो सका। निगम के कई सहायक आयुक्त,उपायुक्त से लेकर अपर आयुक्त शेर सिंह मीणा ने भी समस्या के निराकरण की बात कही थी पर क्षेत्र में पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शनकारी लगातार मांग कर रहे थे मौके पर निगमायुक्त को बुलाया जाए। वे कह रहे थे हुआ आश्वासन अब नहीं पिएंगे गंदा पानी, आखिरकार लगभग एक घंटे के प्रदर्शन के बाद निगम प्रशासन की ओर से फिर प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया गया की दस दिन के अंदर उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। अमृत योजना के तहत क्षेत्र में बनी टंकी से जलापूर्ति शुरू की जाएगी। निगम की जनसुनवाई में शहर के अलग-अलग इलाकों से जल संकट से संबंधी 6 शिकायत पहुंचीं। इसी तरह अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने व अन्य समस्याओं को लेकर भी निगम की जनसुनवाई में आवेदकों ने गुहार लगाई।