scriptवाट्सएप पर है ये मैसेज तो तुरंत करें डिलीट, नहीं तो जेल जाने हो जाएं तैयार | whatsapp admin jail cases news | Patrika News

वाट्सएप पर है ये मैसेज तो तुरंत करें डिलीट, नहीं तो जेल जाने हो जाएं तैयार

locationजबलपुरPublished: May 09, 2018 04:48:06 pm

Submitted by:

Lalit kostha

आपके वाट्सएप पर भी है ये मैसेज तो तुरंत करें डिलीट, मिलने पर हो जाएगी जेल
 

whatsapp

whatsapp

जबलपुर। सोशल नेटवर्किंग मोबाइल ऐप वाट्सऐप का इस्तेमाल काफी तेजी से और अधिक बढ़ता जा रहा है और इस पर शायद ही कोई एेसा व्यक्ति हो जो इसका इस्तेमाल न करता हो, लेकिन कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है कि इसका गलत इस्तेमाल आपको जेल भी पहुंचा सकता है। यदि आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि पुलिस ने ऐसे कंटेंट पर रोक लगाने की बात कही है, जिससे समाज में तनाव व अव्यवस्था फैल सकती है। पुलिस के अनुसार ग्रुप एडमिन को यह देखना चाहिए कि ग्रुप में कौन क्या भेज रहा है। भेजे गए किसी भी टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो मैसेज में तनाव फैलाने वाली सामग्री नहीं होनी चाहिए। किसी भी ग्रुप एडमिन की इन गलतियों को करने पर आईपीसी और इंफॉर्मेशन एक्ट के तहत सजा भुगतनी पड़ेगी।

about- गलत कंटेंट शेयर करने पर हो सकती है सजा

इनका ध्यान रखें
– आप जिस ग्रुप के एडमिन हैं, उसमें किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो, फोटो, मैसेज शेयर नहीं होना चाहिए।
– किसी भी परीक्षा को लीक या ऑनलाइन चीटिंग को बढ़ावा देने वाले वीडियो, फोटो, मैसेज शेयर नहीं होना चाहिए।
– किसी भी जाति या धर्म की भावनाओं को भड़काने वाली सामग्री शेयर नहीं होनी चाहिए।
– अश्लील सामग्री वाले फोटो, वीडियो या टेक्स्ट शेयर नहीं होना चाहिए।


इंस्टेंट मैसेजिंग में इस एप का कोई जवाब नहीं हैं वैसे तो कई इंस्टेंट मैसेजिंग एप प्ले स्टोर में मौजूद हैं पर जिस तरह की प्रतिक्रिया व्हाट्सएप को मिली है और जिस तरह से व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या बढ़ी है ऐसा शायद किसी भी दूसरे एप के साथ नहीं हुआ, लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्‍सएप को भी हैक किया जा सकता है।

कैसे हैक हो सकता है व्हाट्‍सएप –
– पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग करने से
– फोन का IMEI नंबर पता करने से।
– अनजाने नंबर को ब्लॉक करें।
– पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग न करें।
– अपने वाई-फाई का प्रयोग करने पर भी राउटर का पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।

ट्रेंडिंग वीडियो