scriptRTO की पहल: व्हाट्सएप पर भेजो स्कूल बस की फोटो, तत्काल होगी कार्रवाई | WhatsApp will send the photo of the vehicle | Patrika News

RTO की पहल: व्हाट्सएप पर भेजो स्कूल बस की फोटो, तत्काल होगी कार्रवाई

locationजबलपुरPublished: Aug 31, 2016 07:42:00 am

Submitted by:

Premshankar Tiwari

आज से होगी स्कूल-यात्री बसों की सघन चैकिंग, वाट्सअप नंबर 9977559956 पर भेज सकेंगे फोटो

whatsapp

whatsapp

जबलपुर। एक सितंबर से स्कूली व यात्री बसों की सघन चैकिंग को लेकर आरटीओ और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्ययोजना तैयार की है। मंगलवार को आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने एसपी आशीष से मिलकर चैकिंग की रूपरेखा पर चर्चा की। आरटीओ ने बताया कि जिले के आम लोग भी वाट्सअप नंबर 9977559956 पर फोटो खींच कर अपलोड कर सकते हैं।
चैकिंग में इस पर करेंगे कार्रवाई
बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, टैक्स, ओवरलोडिंग
बसों में दो दरवाजा लगा है या नहीं
स्कूली बसों में सुरक्षा जाली, उपकरण और स्पीड गवर्नर लगा है या नहीं
चालक-परिचालक खाकी ड्रेस में है या नहीं
व्यवसायिक ड्राइविंग लाइसेंस है या नहीं
बसों में फस्र्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र है कि नहीं
बसों में आपातकालीन खिड़की की क्या व्यवस्था है
बसों के पीछे जाली हटाई गई या नहीं


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो