scriptजानिए क्यों- व्यापारी दुकानें बंद कर भाग छूटे ! | Know Why- Parts dealer shops left! | Patrika News

जानिए क्यों- व्यापारी दुकानें बंद कर भाग छूटे !

locationजबलपुरPublished: Nov 11, 2016 10:38:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

-अधिकांश सर्राफा व्यवसायियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

shops closed

shops closed

जैसलमेर. ५०० और १००० के बड़े नोटों के चलन से बाहर होने के बाद कुछ लोगों की ओर से भारी मात्रा में सोने में निवेश करने की खबरों के बीच शुक्रवार को नगर के अधिकांश सर्राफा व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बताया जाता है कि, उन्हें कहीं से यह जानकारी मिली कि, जैसलमेर में आयकर विभाग की सर्वे टीम नगर में पड़ाव डाल चुकी है। वह कभी भी उनके प्रतिष्ठानों पर सर्वे के लिए पहुंच सकते हैं। इन अफवाहों के चलते सर्राफा व्यवसायी सकते में आ गए। ऐसे ही शाम के समय नगर के कई बड़े मोबाइल शोरूम और रेडीमेड गारमेंट तथा कपड़े की दुकानें भी समय से पहले बंद कर दी गई। इस बीच कुछसर्राफा व्यवसायियों ने बताया कि जोधपुर में काम बंद कर दिए जाने के कारण जैसलमेर में प्रतिष्ठान बंद रखे गए।हालांकि व्यवसायी दबे स्वर में स्वीकार करते हैं कि, आयकर विभाग के सर्वे की आशंका से भी वे लोग भयभीत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो