scriptशिवाजी मैदान के अलावा कहां हो सकता है रावण दहन | Where can Ravan Dahan be apart from Shivaji Maidan | Patrika News

शिवाजी मैदान के अलावा कहां हो सकता है रावण दहन

locationजबलपुरPublished: Sep 27, 2019 09:11:45 pm

Submitted by:

prashant gadgil

हाईकोर्ट ने केंट बोर्ड व धनुषयज्ञ रामलीला समिति सदर से पूछा, एक सप्ताह में मांगा जवाब

court

court

जबलपुर . मप्र हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंटोनमेंट बोर्ड जबलपुर व सदर की धनुषयज्ञ रामलीला समिति से पूछा कि शिवाजी मैदान के अलावा केंट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में अन्यत्र कहां दशहरा व रावण दहन का आयोजन किया जा सकता है? एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया। एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने स्पष्ट किया कि मैदान में केवल खेल गतिविधियों को अनुमति दी जाएगी। सदर निवासी सुरेन्द्र यादव की जनहित याचिका दायर पर 26 जून 2019 को हाईकोर्ट ने शिवाजी ग्राउंड में खेल के अलावा अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। इस मामले में घनुषयज्ञ रामलीला समिति सदर की ओर से अर्जी पेश कर कहा गया कि लंबे समय से शिवाजी ग्राउंड में रावण दहन व दशहरा का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता आरएन सिंह ने तर्क दिया कि इसके लिए केंट बोर्ड के क्षेत्र में अन्य कोई स्थान नहीं है। इसलिए शिवाजी मैदान में ही आयोजन की अनुमति दी जाए। याचिकाकर्ता की ओर से सदर में एेसी कई वैकल्पिक जगहें होने का दावा किया गया। इस पर कोर्ट ने केंट बोर्ड को रावण दहन के लिए वैकल्पिक स्थानों की सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सदर धनुष यज्ञ रामलीला समिति को भी इसके लिए सुझाव देने को कहा गया। याचिकाकर्ता का पक्ष अधिवक्ता यश सोनी ने रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो