जबलपुर

एमपी के 9 जिलों में क्यों नहीं सीटी स्कैन मशीन? कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

कटनी, मंडला, बालाघाट सहित प्रदेश के 9 जिलों के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन कब तक लगाई जाएगी? हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 24 नवम्बर तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट

जबलपुरNov 03, 2020 / 08:59 pm

गोविंदराम ठाकरे

good news for lawyers

जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि कटनी, मंडला, बालाघाट सहित प्रदेश के 9 जिलों के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन कब तक लगाई जाएगी? एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव व जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बेंच ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। अगली सुनवाई 24 नवंबर नियत की गई।
कटनी के दिव्यांशु मिश्रा की ओर से जनहित याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया कि कटनी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के लिए 2017 में टेंडर निकाला गया था। मेसर्स सिद्धार्थ एमआरआई एंड सीटी स्कैन कंपनी को फरवरी 2019 तक जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगानी थी, लेकिन अभी तक सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई गई । मेसर्स सिद्धार्थ एमआरआई एंड सीटी स्कैन कंपनी को कटनी के साथ ही मंडला, रतलाम, बालाघाट, मंदसौर, शाजापुर, धार, खंडवा और शहडोल के जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन लगाने का ठेका मिला था। कंपनी ने कही भी सीटी स्कैन मशीन नहीं लगाई है। अधिवक्ता योगेश सोनी ने तर्क दिया कि कोरोना संक्रमण के दौरान जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की काफी जरूरत पड़ रही है। प्रारम्भिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.