scriptआखिर क्यों आज से छात्रों का बढ़ जाएगा टेंशन | Why Tensions Will Grow Till Today in studen | Patrika News

आखिर क्यों आज से छात्रों का बढ़ जाएगा टेंशन

locationजबलपुरPublished: Mar 15, 2019 01:49:55 am

Submitted by:

shyam bihari

हजारों छात्र भागेंगे कॉलेज के लिए

आखिर क्यों आज से छात्रों का बढ़ जाएगा टेंशन

student

यह है स्थिति

08 जिले
45 हजार परीक्षार्थी
69 केंद्र
03 पालियों में परीक्षाएं
05 नए परीक्षा केंद्र
171 महाविद्यालय
परीक्षा केंद्रों की स्थिति
जिला-केंद्र-कॉलेज
जबलपुर-16-49
छिंदवाड़ा-15-32
बालाघाट-10 -18
सिवनी-07-17
मंडला-07-09
नरसिंहपुर-07-20
कटनी-05 -17
डिंडौरी-02-09

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी। परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। सभी लीड कॉलेजों से भी एक-एक दल बनाया गया है। परीक्षाओं को लेकर एक मॉनीटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह परीक्षा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले आठ जिलों में होंगी। इसमें करीब 45 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। उपकुलसचिव परीक्षा डॉ. दीपेश मिश्रा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 से

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीएचएससी, बीबीए प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 19 मार्च और बीए, बीएससी व बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से होंगी। विवि प्रशासन ने परीक्षाओं के संचालन के लिए अपने से सम्बद्ध जिलों में 69 पीजी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है। इन केंद्रों में 171 महाविद्यालय के प्रथम व द्वितीय वर्ष करीब 45 हजार छात्र शामिल होंगे। बीएससी, बीकॉम, बीएचएससी, बीबीए, बीसीए प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह सात बजे से 10 बजे तक संचालित होंगी। बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी। 15 मार्च से शुरू हो रही बीएससी की परीक्षा सुबह सात से 11 बजे तक होगी। बीए की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक और बीकॉम की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी।


-परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नकल रोकने एवं गड़बडियों पर नजर रखने फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया जा चुका है।
-प्रो. राकेश बाजपेयी, एग्जाम कंट्रोलर रादुविवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो