सहेली और बहन के साथ मिल घोटा पति का गला, मोपेड से ले गई लाश, बाल ने खोला राज
पत्नी ने बहुत ही शातिराना अंदाज में अपनी सहेली के साथ मिलकर की पति की हत्या, वीडियो और बाल से खुले राज

जबलपुर . मध्यप्रदेश के जबलपुर ( Jabalpur ) में पिछले दिनों के एसएएफ जवान ( saf jawan murder ) के शव मिले थे। उस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने रविवार को सुलझा ली है। कातिल कोई और नहीं जवान की पत्नी ( wife killed saf jawan ) ही निकली। पति के शव मिलने के बाद पत्नी ने प्लांड स्टोरी के जरिए पुलिस को उलझाए रखी। लेकिन बाल ने खोल दिया पूरा राज।
दरअसल, महिला ने पति की हत्या अपनी चचेरी बहन और सहेली के साथ मिलकर की थी। बताया जा रहा है कि पत्नी पति के शराबखोरी और प्रताड़ना से तंग रहती थी। हत्या की रात भी पति नशे में पत्नी की पिटाई कर रहा था। उसके बाद पत्नी ने चचेरी बहन और सहेली के साथ मिलकर गला घोट दिया। सहेली अभी नाबालिग है।

मां ने भी की मदद
एसपी अमित सिंह ने बताया कि जवान की हत्या उसकी पत्नी ने चचेरी बहन और पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ मिलकर की थी। शराब पीकर रोज-रोज पिटाई और संदेह की वजह से पत्नी परेशान थी। जवान लाखों रुपये का कर्ज भी ले चुका था। शव को ठिकाने लगाने में उसकी मां की भूमिका भी सामने आई। चारों को आरोपी बनाया गया है।
पत्नी कर रही थी नाटक
महिला ने पति की हत्या खुद की थी। लेकिन नाटक ऐसे कर रही थी कि उसका इस घटना से कोई संबंध ही नहीं है। एसपी के मुताबिक शव की शिनाख्त सोशल ग्रुप में फोटो वायरल होने के बाद एफएएफ क्वार्टर में रहने वाली दुर्गा बेन ने अपने पति राकेश बेन के रूप में की। राकेश की अंगुलियों पर महिला के बाल फंसे थे।
नहीं मिल रहे थे मां-बेटे के बयान
जवान की पत्नी दुर्गा बेन ने बताया कि राकेश सुबह नौ बजे बेटे की फीस जमा करने निकला था। जबकि, बेटे ने बयान में दोपहर दो बजे निकलने की बात कही। दुर्गा ने भी बताया कि उसके पति ने सोनू नाम के व्यक्ति से कर्ज लिया था। उसे लौटाने के लिए वह लोन लेने वाला था। सोनू की तलाश की गई , पर वह नहीं मिला।

शव को ठिकाने लगाने के लिए मांगी मदद
शुक्रवार को रात करीब 11.30 बजे खमरिया थाने की महिला आरक्षक आरती सोनकर के पास उसके भाई सोनू सोनकर ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी। उसमें दुर्गा की ओर से हत्या की बात कहते हुए शव ठिकाने लगाने में मदद मांगी गई थी। ऑडियो दुर्गा को सुनाया गया, तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
शुक्रवार रात को की थी हत्या
गिरफ्तारी के बाद राकेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात ग्यारह बजे राकेश नशे में घर पहुंचा और मुझसे मारपीट करने लगा। इसके बाद ही वह अपनी चचेरी बहन काजल और नाबालिग सहेली के साथ मिल चुनरी से गला घोटकर शव को बोरे में भर दिया।
इसे भी पढे़ं: एसएएफ जवान हत्याकांड: संदेह और प्रताडऩा ने पत्नी को बना दिया कातिल
मां को सुबह में दी जानकारी
दुर्गा बेन तब तक अपने पति का शव घर में ही रखे रही। शनिवार को सुबह पांच बजे वह अपनी मां सुकरानी को घटना के बारे में जानकारी दी। दोपहर में वह घर पहुंची। दोपहर सवा दो बजे दुर्गा ने सहेली की मोपेड पर राकेश के शव को बैठाने की मुद्रा में रखा। मोपेड दुर्गा की चचेरी बहन चला रही थी और शव को वह पीछे पकड़ बैठी हुई थी।
इसे भी पढे़ं: Disclosure of murder : पत्नी ने चचेरी बहन और नाबालिग सहेली संग मिलकर चुनरी से घोटा आरक्षक पति का गला : देखें वीडियो

सुनसान जगह पर शव को फेंका
अपनी चचेरी बहन के साथ दुर्गा बेन वेस्टलैंड होते हुए पुरानी पुलिस के पास सुनसान जगह में शव फेंककर दोनों घर आ गईं। उनके पीछे सहेली और मां ऑटो से गई थीं। 3.35 बजे खमरिया फैक्ट्री के फायरमैन पवन गोटियां ने शव देख पुलिस को इसके बारे में सूचना दी।
इसे भी पढे़ं: murder-एसएएफ जवान के मर्डर का सनसनीखेज खुलासा
सीसीटीवी फुटेज में भी दिखी
पुलिस ने मोबाइल, मोपेड, मृतक के अंगुलियों में फंसे बाल और डस्टबिन में फेंका गया बोरा बतौर साक्ष्य जब्त किया है। वेस्टलैंड पोस्ट ऑफिस मोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों दोपहर 2.52 बजे मोपेड से जाती हुईं दिख रही हैं। 15 सेकंड के इस वीडियो फुटेज को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज