scriptWife made manager and director of many organizations | बिशप पीसी सिंह ने पत्नी को बनाया था कई संस्थाओं का मैनेजर और डायरेक्टर | Patrika News

बिशप पीसी सिंह ने पत्नी को बनाया था कई संस्थाओं का मैनेजर और डायरेक्टर

locationजबलपुरPublished: Sep 22, 2022 11:46:29 am

Submitted by:

virendra rajak

बिशप पीसी सिंह के कारनामों की फेहरिस्त हो रही लंबी

pc singh
पत्नी नोरा सिंह और बेटे पीयूष पॉल सिंह के साथ बिशप पीसी सिंह
इओडब्ल्यू ने पत्नी-बेटे के मामले में भी शुरू की जांच

जबलपुर. स्कूल और सोसायटी के पैसों और संपत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने नाम पर कराने वाले बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को कई संस्थाओं में डायरेक्टर तो कई संस्थाओं में मैनेजर बना रखा है। हर माह नोरा को संस्थाओं से तनख्वाह भी दी जाती है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.