बिशप पीसी सिंह ने पत्नी को बनाया था कई संस्थाओं का मैनेजर और डायरेक्टर
जबलपुरPublished: Sep 22, 2022 11:46:29 am
बिशप पीसी सिंह के कारनामों की फेहरिस्त हो रही लंबी


पत्नी नोरा सिंह और बेटे पीयूष पॉल सिंह के साथ बिशप पीसी सिंह
इओडब्ल्यू ने पत्नी-बेटे के मामले में भी शुरू की जांच जबलपुर. स्कूल और सोसायटी के पैसों और संपत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने नाम पर कराने वाले बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को कई संस्थाओं में डायरेक्टर तो कई संस्थाओं में मैनेजर बना रखा है। हर माह नोरा को संस्थाओं से तनख्वाह भी दी जाती है।