9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साथी कर्मचारी की पत्नी से बनाए शारीरिक संबंध, पता चला तो कर दी हत्या

साथी कर्मचारी की पत्नी से बनाए शारीरिक संबंध, पता चला तो कर दी हत्या  

2 min read
Google source verification
RAPE : सेल्फी ली, फिर धमकाकर दो बार बनाया हवस का शिकार,पीडि़त महिला ने अठवा थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी

RAPE : सेल्फी ली, फिर धमकाकर दो बार बनाया हवस का शिकार,पीडि़त महिला ने अठवा थाने में दर्ज करवाई प्राथमिकी

जबलपुर . बरगी में डेयरीकर्मी के अंधे हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। उसकी हत्या उसके साथी कर्मचारी ने सिर पर लाठी से वार करने के बाद गला घोटकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त लाठी जब्त कर ली है। पूछतांछ में आरोपी ने अवैध सम्बंधों के संदेह के चलते हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

बरगी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पत्नी से अवैध सम्बंध के संदेह के चलते दिया वारदात को अंजाम

ये है मामला : ग्राम समद पिपरिया निवासी सुनील पटेल (32) गांव में ही दिनेश गुप्ता की डेयरी में काम करता था। वह गुरुवार रात घर से डेयरी के लिए निकला था। लेकिन, घर नहीं लौटा। सुनील का भाई अनिल उसे तलाशते हुए डेयरी पहुंचा तो वह मृत मिला था। उसके सिर, माथे और कान के पास चोट के निशान थे। अनिल की सूचना पर बरगी पुलिस डेयरी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पीएम रिपोर्ट के अनुसार गला घोंटने और सिर पर चोट आने से सुनील की जान गई थी।

गायब मिला सहकर्मी: पुलिस ने डेयरी कर्मियों से पूछताछ की तो वहां काम करने वाला मूलत: रीवा के सिरमौर स्थित ग्राम पाली निवासी प्रेमचंद साकेत गायब मिला। पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की। वह शनिवार रात बरगी से भाग पाता, इसके पूर्व उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रेमचंद को संदेह था कि उसकी पत्नी और सुनील के अवैध सम्बंध हैं। वह गुरुवार शाम पत्नी से मारपीट कर रहा था, तभी वहां सुनील पहुंचा। सुनील ने उसे मारपीट करने से रोका तो प्रेमचंद उससे विवाद करने लगा। सुनील ने उस पर लाठी से वार किया। प्रेमचंद ने लाठी छीनकर सुनील के सिर पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद प्रेमचंद ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।