scriptशहरी क्षेत्र में वन्य प्राणियों की नहीं हो रही निगरानी | Wildlife is not being monitored in the urban area | Patrika News

शहरी क्षेत्र में वन्य प्राणियों की नहीं हो रही निगरानी

locationजबलपुरPublished: Apr 27, 2020 08:59:23 pm

Submitted by:

prashant gadgil

गौर चौकी के रहवासी क्षेत्र में घुसे चीतल
 

Wild animals causing damage to crops

Wild animals causing damage to crops

जबलपुर . गर्मी के सीजन में जिन क्षेत्रों से हर दिन चीतलों के जख्मी या मौत की खबर आती थीं, उन क्षेत्रों के बारे में वन विभाग फिलहाल बेखबर है। सैन्य और नगर निगम क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा नहीं हो रही है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना नेचर रिजर्व तक करीब सात किमी क्षेत्र में चीतल, हिरन, जंगली सुअर, मोर आदि वन्य प्राणियों की संख्या अधिक है। विश्वविद्यालय से एयरपोर्ट तक वन क्षेत्र नहीं है, इसलिए इन क्षेत्रों में गश्त नहीं हो रही है। एयरपोर्ट के समीप गदेहरी, ककरतला से लगा हुआ पनागर रेंज का वन क्षेत्र है, उन क्षेत्रों की जिम्मेदारी बीट में पदस्थ कर्मचारियों की है। डुमना नेचर रिजर्व के आसपास कोई वन कर्मी तैनात नहीं किया गया है। डीएफओ रवींद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार वन्य प्राणियों की बाहुल्यता वाले गैर वन क्षेत्रों में भी गर्मी के सीजन में पानी की व्यवस्था की जा रही है। डुमना नेचर रिजर्व के आसपास जबलपुर रेंज के कर्मचारियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई जाएगी। गौर चौकी के पास रहवासी क्षेत्रों में दो दिन से चीतलों का झुंड पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी कि आधा दर्जन से अधिक चीतल एक डेयरी के पास तक आ रहे हैं। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने सोमवार को क्षेत्र में गश्त की। रेस्क्यू टीम गश्त करते हुए मौके पर पहुंची तो उस दौरान चीतल नहीं दिखे। सूचना के अनुसार शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे और शनिवार की रात नौ बजे चीतलों का झुंड रहवासी क्षेत्रों में आ गया था। कुत्तों ने भौंकना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने सक्रिय होकर उनकी जान बचाई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो