scriptवार्षिक उत्सव में झूमे छात्र | Jume student annual celebration | Patrika News

वार्षिक उत्सव में झूमे छात्र

locationजबलपुरPublished: Feb 21, 2016 06:21:00 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

आधुनिकता के युग में संस्कारित शिक्षा भावी पीढ़ी को देना आवश्यक है।

आधुनिकता के युग में संस्कारित शिक्षा भावी पीढ़ी को देना आवश्यक है। शिक्षकों को नैतिक शिक्षा तथा राष्ट्र के प्रति सोच रखने वाले विद्यार्थियों को भावी नागरिक बनाना चाहिए। यह बात महर्षि दयानंद सीनियर स्कूल के शनिवार को हुए वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खाजूवाला विधायक डा. विश्वानाथ मेघवाल ने सम्बोधन में कही। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूपगढ विधायक शिमला देवी बावरी ने की। इस मौके पर विद्यार्थियों ने राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, हरियाणवी, हिन्दी भाषा के गीत तथा नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में नाटकों के माध्यम से बालिका शिक्षा, भू्रण हत्या के विरोध में जनजागृति, वैदिक संस्कृति आदि के नाटक व कविताएं प्रस्तुत भी की गई। सांस्कृतिक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि डा. मेघवाल ने विद्यालय की गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल अंक लाने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल, भाजपा देहात महामंत्री जगदीश जाखड़, सरपंच जसविन्द्र गिल व ज्योति मेघवाल ने कक्षा एक से 12 वीं तक छात्र-छात्राओं को खेलकूद तथा शिक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षण संस्थान प्रबंधन निदेशक राजूराम गोदारा ने विद्यालय की उपलब्धियों, शैक्षणिक तथा अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी। व्यवस्थापक मुकेश गोदारा ने अतिथियों का स्वागत व आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो