अयाची की पत्नी भी आई सामने, महिला पर लगाए आरोप
इस साल जनवरी में किया था हंगामा
टीआई संदीप अयाची कटनी के बरही थाने में पदस्थ थे। महिला आरक्षक जनवरी में टीआई अयाची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घर जाकर हंगामा किया। अयाची की सूचना पर कोतवाली पुलिस महिला आरक्षक को थाने ले गई, जहां उसने टीआई अयाची पर गम्भीर आरोप लगाए थे। इसके बाद कई बड़े अधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे। देर रात तक चले मानमनौव्वल के बाद मामले में समझौता हो गया।
एसपी ने किया था लाइन हाजिर
महिला आरक्षक के आरोपों की जानकारी मिलने पर कटनी एसपी सुनील जैन ने टीआई अयाची को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद महिला आरक्षक कटनी पहुंची और फिर से थाने में तैनात करने की बात अधिकारियों से कही थी। हाल ही में महिला आरक्षक ने पुलिस के आला अधिकारियों से टीआई अयाची के खिलाफ दोबारा शिकायत की। इसकी जानकारी मिलने पर अयाची की पत्नी ने भी पुलिस अधिकारियों से महिला आरक्षक के खिलाफ शिकायत की। दोनों शिकायतों में जांच के आदेश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जांचकर्ता अधिकारी दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर सोमवार या मंगलवार को बयान के लिए बुला सकते हैं।