script

16 साल के लड़के के पास मिलीं ये घातक पिस्तौल, पुलिस भी हैरान

locationजबलपुरPublished: Jul 08, 2018 08:46:02 am

Submitted by:

Lalit kostha

16 साल के लड़के के पास मिलीं ये घातक पिस्तौल, पुलिस भी हैरान
 

young boy caught with dangerous weapons

young boy caught with dangerous weapons

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं प्रतिदिन समय एवं स्थान बदल बदल कर चैकिंग प्वाइंट लगाकर संदिग्धों की चैकिंग तथा एैसे स्थान जहॉ पर आसामाजिक तत्वों का उठना-बैठना होता है, छापामार कार्यवाही करते हुये आसामाजिक तत्वों की तलाशी एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

news fact-

संदिग्धों की चैकिंग एवं छापामार कार्यवाही के दौरान
5 आरोपी एवं एक 16 वर्षिय किशोर फायर आर्म्स एवं चाकू के साथ पकडे गये
कब्जे से 4 देशी पिस्टल, 4 कारतूस, 1 खुखरी, 1 चाकू जप्त

आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) संदीप मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) राजेश तिवारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी अखिल वर्मा के द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम एवं थानां में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियां को अवैध हथियारों, मादक पदार्थो के तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया है।

शनिवार को क्राइंम ब्रांच एवं थाना रांझी पुलिस की टीम को चैकिंग एवं छापामार कार्यवाही के दौरान अवैध हथियारो सहित 5 आरोपी एवं एक 16 वर्षिय किशोर को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता मिली है, अभी तक की कार्यवाही मे पकडे गये आरोपियो से 4 देशी पिस्टल, 4 कारतूस, एवं 1 बडा चाकू, 1 खुखरी की जप्ती की गयी है।

 

young boy caught with dangerous weapons

ऐसे हुई कार्रवाई-
1- चैकिंग के दौरान शोभापुर मरघटाई में सुनील बर्मन पिता देवी दयाल उम्र 22 वर्ष निवासी गुरुद्वारा के पास ग्वारीघाट को एक देशी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पकडा गया ।

2- चैकिंग के दौरान तिनपुलिया में अमर ठाकुर पिता जगत सिहं उम्र 25 वर्ष निवासी गुरूद्वारा के पास कटरा सिहोरा को एक देशी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पकडा गया ।

3- चैकिंग के दौरान बहादुर सारंगे पिता मोतीलाल उम्र 34 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास गोरखपुर के पास को एक देशी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पकडा गया ।

4- छापामार कार्यवाही के दौरान बडा पत्थर सरस्वती स्कूल ग्राउंड के पास अभिषेक बैरागी पिता नंदकुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ढीमरखेड़ा थाना पान उमरिया के पास को एक देशी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस के साथ पकडा गया ।

5- छापामार कार्यवाही के दौरान शोभापुर कलारी के अहाते के अंदर धर्मेन्द्र धैकार (वर्मा) पिता श्यामलाल उम्र 24 वर्ष निवासी शीतलामाई बंबादेवी घमापुर को एक बडा चाकू कमर में खोंसे हुये पकडा गया।

6- छापामार कार्यवाही के दौरान पनेहरा पैट्रोल पंप के पास विजय यादव (काल्पनिक नाम ) उम्र 16 वर्ष निवासी घमापुर को एक खुखरी खोंसकर घूमते हुये पकडा गया।

उपरोक्त पकडे गये आरोपियों के विरूद्ध थाना रांझी में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त अवैध हथियार कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपियो को पकड़ने मे थाना प्रभारी रांझी श्री अजय राजौरिया के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनजंय सिंह, विजय शुक्ला, मोहित, बीरबल, राहुल, आनंद तथा थाना रांझी मे पदस्थ उप निरीक्षक सतीश झारिया, उप निरीक्षक धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजेश मिश्रा, मुकेश पठारिया, आरक्षक वीरेन्द्र, रविन्द्र सोनी शरदधर दुबे, तरूण मिश्रा एवं की उल्लेखनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने घोषणा की है ।

ट्रेंडिंग वीडियो