पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौर चौकी क्षेत्र में बाईपास पर पडऩे वाले नर्मदा नदी के पुल पर कार से पहुंचे इंजीनियर ने चप्पल उतार कर नर्मदा में उतरा। युवक की कार में सल्फास की खाली डिब्बी भी मिली है जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इंजीनियर युवक ने सल्फास खाकर पानी में उतरा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे कार क्रमांक डीएल 3 सीसीके 7770 में सवार होकर चक्की खमरिया जिला सिवनी निवासी 34 वर्षीय सौरभ अग्रवाल गौर बाईपास पर नर्मदा नदी के पुल पर पहुंचा नर्मदा को प्रणाम किया। उसके बाद कार से उतरा और चप्पल उतारकर पुल से नीचे नदी में उतर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की कार में सल्फास की खाली डिब्बी भी मिली है। कार में रखे दस्तावेजों में मिले नंबरों के सहारे पुलिस ने घटना की जानकारी सौरभ के परिजनों तक पहुंचाई।
परिजनों ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद सौरभ जबलपुर में ही नौकरी कर रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि सौरभ तैरना जानता था। जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि सौरभ ने सल्फास खाने के बाद आत्महत्या करने के उद्देश्य से नदी में कूदा है। पुलिस का कहना है कि घटना की विवेचना की जा रही है साथ ही नदी से पूरे युवक की तलाश में पानी में भी रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया।