शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया छात्रा से बलात्कार
इंदौर में रहकर पीएससी की कोङ्क्षचग कर रही जबलपुर की एक छात्रा के साथ जबलपुर पुलिस में पदस्थ एक आरक्षक ने शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार किया। युवती ने मामले की शिकायत इंदौर थाने में दर्ज कराई थी।
उज्जैन पुलिस ने बताया कि जबलपुर में पदस्थ आरक्षक नीलेश पंडया युवती को महाकाल मंदिर के पास एक होटल ले गया और बलात्कार किया। बीती रात शिकायत मिलने पर उज्जैन महाकाल टीआई मुनेंद्र गौतम के मुताबिक एक वर्ष पहले नीलेश युवती को महाकाल के दर्शन कराने के बहाने लाया था। होटल में शादी का नाटक करते हुए युवती को मंगलसूत्र पहनाया था। युवती की शिकायत पर पुलिस का कहना है कि आरक्षक एक वर्ष तक युवती को शादी का झांसा देता रहा। जबलपुर में भी वह कई बार युवती से मिला था। युवती को लगा कि नीलेश उसे धोखा दे रहा है, तो उसने इंदौर महिला थाने में शरण ली थी। वहां जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी महाकाल थाने भेजी गई।