scriptजज पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, फिर एसपी ने किया ये काम | young lady blame rape on judge | Patrika News

जज पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, फिर एसपी ने किया ये काम

locationजबलपुरPublished: Jan 11, 2019 02:24:38 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जज पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, फिर एसपी ने किया ये काम

rape

रेप

जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट में अवमानना के आरोप पर सिंगरौली एसपी रियाज इकबाल व पन्ना के अजयगढ़ में एसआई अंजना दुबे की ओर से जवाब पेश कर इन्हें गलत बताया गया । जस्टिस आरएस झा व जस्टिस संजय द्विवेदी की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता सिविल जज को इसका अवलोकन कर रिज्वाइंडर पेश करने के लिए चार सप्ताह का समय दे दिया। अगली सुनवाई 8 फरवरी को होगी।

news facts- सिंगरौली एसपी, अजयगढ़ एसआइ ने दिया अवमानना के आरोप का जवाब

यह है मामला
पन्ना जिले में पदस्थ सिविल जज मनोज सोनी ने याचिका में कहा कि मई 2018 में उनके खिलाफ एक महिला की शिकायत पर धारा 376 और दहेज प्रताडऩा अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई थी। इसके बावजूद पन्ना के तत्कालीन एसपी रियाज इकबाल के आदेश पर एसआई अंजना दुबे ने उनके सरकारी आवास पर तालाबंदी कर दी। इसकी शिकायत उन्होंने पन्ना जिला एव सत्र न्यायाधीश से की। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने एसपी रियाज इकबाल और एसआई अंजना दुबे के खिलाफ आपराधिक अवमानना का प्रकरण दर्ज किया था। गुरुवार को एसपी इकबाल व एसआई दुबे ने अपना जवाब प्रस्तुत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ व ब्रजेश दुबे ने इसका अवलोकन कर रिज्वाइंडर पेश करने के लिए समय मांग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो