script

Quarantine : थाईलैंड से आया युवक और परिजन कर रहे थे होम क्वारंटाइन का उल्लंघन

locationजबलपुरPublished: Apr 02, 2020 09:01:28 pm

Submitted by:

abhishek dixit

-मदन महल पुलिस ने मोहल्ले वालों की शिकायत पर दर्ज किया प्रकरण

Gcoronavirus : gwalior  student trapped in Italy, Mother sought help

कोरोना का कहर : इटली के टेरमो में फंसी ग्वालियर की छात्रा, मां ने दूतावास से मांगी मदद

जबलपुर. थाईलैंड से आए युवक और उसके परिजन होम क्वारंटाइन किए जाने के बावजूद मोहल्ले में घूम रहा है। दहशत में आए मोहल्ले वालों ने मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 188 भादंवि का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार सुदामा नगर निवासी नीरज गुप्ता थाईलैंड गया था। उसे और उसके परिवार को चैकअप के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था। उसे स्वास्थ्य विभाग ने 19 मार्च से 15 अप्रैल तक घर में रहने के लिए नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बावजूद वह नियमों का उल्लंघन करते हुए मोहल्ले में घूम रहा है। बुधवार को उसे मोहल्ले में घूमते हुए देखकर पुलिस को शिकायत की थी।

कोरोना सम्बंधी आंकड़ा
-जिले में बीते तीन महीनों में करीब 578 लोग विदेश यात्रा से आए।
-458 को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
-120 से ज्यादा लोग दूसरी जगह या शहर में ठहरे हैं।
-अभी आठ लोग पॉजीटिव हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
– लगातार रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो