जबलपुर

यहां के युवाओं को लगी ऐसी लत, सिर्फ इस काम में कर दिया इंटरनेट का आधा डाटा खर्च

फ्री इंटरनेट के यूज में यंग जनरेशन आगे

जबलपुरDec 29, 2017 / 03:18 pm

deepankar roy

Young people did maximum data of internet usage in video watchings

जबलपुर। वर्ष 2017… पूरी तरह से इंटरनेट रेवोल्यूशन के नाम रहा है। 3जी, 4जी और अनलिमिटेड डाटा के अट्रैक्टिव ऑफर्स ने इंटरनेट के उपयोग के दायरे को भी लगातार बढ़ाया। रोजाना 1 जीबी तक डाटा मिलने के कारण ज्यादातर लोगों का वक्त यू-ट्यूब पर बीता। इसके साथ ही वीडियोज शेयरिंग और लाइव करना युवाओं की फस्र्ट चॉइस रही। साल २०१७ में युवाओं ने इंटरनेट का उपयोग किस तरह किया यह जानने के लिए जब उनसे बात की गई तो उन्होंने अलग-अलग प्लेटफॉर्म में डाटा यूजिंग के कारण बताए।

बढ़ा डाटा का दायरा
सिटी यंगस्टर्स का कहना है कि साल 2017 में उन्हें अलग-अलग कम्पनीज द्वारा अनलिमिटेड डाटा की सौगात मिली है। एेसे में लगभग 1जीबी डाटा यूजर्स को आसानी से मिला है। इसके यूज ने भी युवाओं को सबसे ज्यादा मोबाइल एडिक्टेड बनाया है। इस वर्ष ४जी स्कीम का ही सबसे ज्यादा बोलबाला रहा है। एेसे में ज्यादातर कस्टमर्स को अटै्रक्ट करने के लिए अलग-अलग कंपनीज द्वारा कई ऑफर्स के चलते अनलिमिटेड डाटा प्रोवाइड करवाया गया।

अब 1जीबी भी कम लगता है
युवाओं का इंटरनेट लगाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जितना कम्पनीज द्वारा लोगों को अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है, उतना ही उसे सर्फिंग करने के लिए लोगों के पास ऑप्शन बढ़ रहे हैं। १जीबी डाटा का यूज करने के बाद भी कई यंगस्टर्स का कहना रहा कि उन्हें इतना डाटा भी कम लगता है। क्योंकि मूवीज डाउनलोड करने या फिर देखने के लिए मात्र 250 एमबी डाटा तक बाकी रह जाता है। साल 2018 में वे कम्पनीज से रोजाना १.५जीबी तक डाटा मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

इस तरह से हुआ यूज
वीडियोज वॉचिंग- 350 एमबी डाटा
वीडियोज डाउनलोडिंग- 250 एमबी डाटा
लाइव चैटिंग- 150 एमबी डाटा
फेसबुक लाइव- 100 एमबी डाटा
इमेज एंड वीडियो शेयरिंग- 85 एमबी डाटा
वेब पेज सर्फिंग- 65एमबी डाटा
(युवाओं से १जीबी के डाटा के आधार पर हुआ बातचीत)

एेसा हुआ असर लगातार ऑनलाइन रहना
यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा समय
फ्रेंड्स और रिलेटिव्स से वीडियो कॉलिंग
हर इमेज और वीडियोज की डाउनलोडिंग
फेसबुक पर हर छोटे
पलों को लाइव करना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.