script16 ट्रेनों के नंबर के सामने से हटा ‘शून्य | 'Zero' removed from the number of 16 trains | Patrika News

16 ट्रेनों के नंबर के सामने से हटा ‘शून्य

locationजबलपुरPublished: Nov 16, 2021 08:57:22 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर रेलवे स्टेशन से पुराने नंबर से दौड़ी श्रीधाम एक्सप्रेस

train

train

 

जबलपुर। कोरोना नियंत्रण में आने के बाद रेलवे की अब तक स्पेशल बनकर दौड़ रही ट्रेनें भी अपने पुराने दर्जे में लौट रही है। इस कवायद में जबलपुर मंडल की 14 ट्रेनों के नंबर के आगे से ‘शून्यÓ हटाकर उनका स्पेशल दर्जा समाप्त कर दिया गया है। शहर से गुजरने वाली दो अन्य ट्रेनें भी अब पहले की तरह सुपरफास्ट और एक्सप्रेस बनकर चलेगी। नंबरों में फेरबदल के क्रम में सोमवार को शहर से पहली ट्रेन (श्रीधाम एक्सप्रेस) अपने पुराने नंबर के साथ रवाना हुई। जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस का अब पुराना नंबर 12192 हो गया है। कोविड काल में अभी तक श्रीधाम एक्सप्रेस 01274 नंबर के साथ चल रही थी।

इन ट्रेनों का नंबर अब पहले की तरह ‘1Ó अंक से शुरू होगा
– बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
– दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
– सोमनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
– जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी,
– जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एकसप्रेस
– जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस
– रीवा-भोपाल रीवांचल एक्सप्रेस
– जबलपुर मंडल की 9 अन्य ट्रेनें

इनका नंबर पहले ही बदल चुका

रेलवे की ओर से इससे पहले 206 यात्री ट्रेनों के नंबर बदले गए थे। इसमें शहर से होकर जाने मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें शामिल थी। सीएसटीएम-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस का नंबर अब 02193 की जगह शून्य हटने के साथ ही बदलकर 22177/18 हो गया है। एलटीटी-फैजाबाद साकेत एक्सप्रेस का नंबर 01067/68 से बदलकर 22183/84 हो गया है। ये दोनों ट्रेनें स्पेशल की जगह अब सुपरफास्ट के दर्जे में आ गई हैं। रेलवे की ट्रेनों के नंबर बदलने की प्रक्रिया के बीच सोमवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार दुबे ने बुकिंग एवं आरक्षण कार्यालय में जाकर यात्री ट्रेनों के नंबर बदलने की कार्रवाई की जानकारी ली। कर्मचारियों को निर्देशित किया ट्रेनों के नंबर में बदलाव की जानकारी आरक्षण कराने के लिए आने वाले यात्रियों को सौहाद्र्रपूर्ण ढंग से बातचीत करके दी जाए। नंबर परिवर्तन की जानकारी अपडेट की जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो