Fraud with CRPF female jawan: बस्तर पुलिस ने झारखंड के जामताड़ा से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ की महिला जवान से 2.33 लाख रुपए की ठगी की थी।
Corona Attack in Bastar: बस्तर में करीब 4 महीने बाद फिर से कोरोना ने दस्तक दी है। गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टी हुई हे। स्थिति सामान्य होने के चलते बुजुर्ग उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है।
CG Weather Update: गुरुवार को सुबह से ही लोगों को उमस का एहसास हो रहा था। इस बीच दोपहर 2 बजे के बाद अचानक शहर का मौसम बदला और तेज हवाओं के बीच बारिश शुरू हो गई। इस बीच शहर के कुछ इलाकों और आसपास के गांवों से ओले गिरने की खबर भी सामने आई।
Bastar News: आंध्र प्रदेश में छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 11 मजदूरों को बंधक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बंधक बनाए गए इन लोगों में से बस्तर जिले के 5 और बीजापुर जिले के 6 मजदूर शामिल हैं। बंधक बनाए गए इन मजदूरों से उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।
श्रीलंका से हर साल लाखों की तादाद में ओलिव रिडले कछुए अंडे देने आते हैं गोपालपुर. इनके संरक्षण व संवर्धन के लिए शासन- प्रशासन, एनजीओ, कारपेट व वन्य प्रेमी करते हैँ रतजगा.
Bastar Naxalism: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आए दिन नक्सली किसी न किसी जघन्य घटना को अंजाम देते रहते हैं। कभी सड़क निर्माण कार्यों में लगे वाहनों में आग लगा देते हैं तो कभी किसी निर्दोष को मुखबिरी करने के शक में मौत के घाट उतार देते हैं।
Health Tips: बस्तर में वायरल फीवर का अटैक जारी है। मौसम के करवट के साथ हुए वायरल अटैक से घर-घर में बुखार के मरीज मिल रहे हैं। अस्पतालों से लिए गए आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 15 दिनों में 2 हजार से अधिक मरीज शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे हैं।
Police Promotion: छत्तीसगढ़ का बस्तर संभाग नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यहां आए दिन नक्सली उत्पात मचाते हुए कभी किसी ग्रामीण को मुखबिरी करने के शक में मौत के घाट उतार देते हैं तो कभी किसी निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर देते हैं।
युवती ने उसके साथ हुई इस दरिंदगी की जानकारी अपने परिजनों को दी। फिर 5 मार्च की सुबह पीड़ित परिवार थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने फौरन एक टीम बनाकर दरभा थाना क्षेत्र के गुमड़पाल से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।