जगदलपुरPublished: Dec 02, 2022 05:50:40 pm
CG Desk
Land collapsed on the laborers: बकावंड ब्लॉक के मालगांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां की एक मुरूम खदान में छुई मिट्टी निकाल रहे लोगों के उपर अचानक 10 फीट उंची मुरूम व मिट्टी का टीला धसक गया जिसके चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Land collapsed on the laborers: बकावंड ब्लॉक के मालगांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां की एक मुरूम खदान में छुई मिट्टी निकाल रहे लोगों के उपर अचानक 10 फीट उंची मुरूम व मिट्टी का टीला धसक गया जिसके चलते सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेस्क्यू के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो ऐसे लोगों को बाहर निकाला जिनकी जान नहीं गई थी। लेकिन इन्हें इलाज के लिए जैसे ही महारानी अस्पताल लाया गया वहां डॉक्टरों ने महिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। वहीं, एक का इलाज अभी भी जारी है।