scriptबस्तर संभाग के लिए कैसा रहा प्रदेश सरकार का आम बजट, क्या कहती है बजट के बारे में बस्तर की जनता | 2020-21 budget in chhattisgarh government for bastar | Patrika News

बस्तर संभाग के लिए कैसा रहा प्रदेश सरकार का आम बजट, क्या कहती है बजट के बारे में बस्तर की जनता

locationजगदलपुरPublished: Mar 04, 2020 04:01:59 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बस्तर में निजी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना पर होगा २० करोड़ का निवेश, इनडोर स्टेडियम, रोबोटिक्स प्रयोगशाला भी बनेगा

बस्तर संभाग के लिए कैसा रहा प्रदेश सरकार का आम बजट, क्या कहती है बजट के बारे में बस्तर की जनता

बस्तर संभाग के लिए कैसा रहा प्रदेश सरकार का आम बजट, क्या कहती है बजट के बारे में बस्तर की जनता

जगदलपुर. प्रदेश सरकार ने 2021 तक के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में सभी विधायकों के सामने बजट सामने रखा। इसमें बस्तर में निजी उद्योगों का विरोध करने वाली कांगे्रस इस बार यहां निजी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना पर 20 करोड़ का निवेश करने जा रही है। वहीं इसके अलावा बस्तर को रोबोटिक्स प्रयोगशाला, 3500 क्षमता वाला इंडोर स्टेडियम समेत आईआईटी व आईआईएम जैसे संस्थानों में दाखिला लेने वाले युवाओं का खर्च उठाने की जानकारी भी दी साथ ही इनकी पढ़ाई खत्म होने पर इनकी सीधी भर्ती लेने का भी फैसला लिया है। वहीं किसानों के बवाल से परेशान कांग्रेस उन्हें भी न्याय योजना के तहत राहत देने का प्रयास किया है। शिक्षाकर्मियों का संविलियन, वनोपज प्रसंस्करण उद्योग जगदलपुर में मानव संग्राहलय और एयरपोर्ट में ओटोमेटेड एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर लगाने की बात को भी सरकार ने बजट में शामिल किया है। वहीं राम वनगमन में 10 करोड़ की लागत से विकास कार्य करने की बात भी कही है।

शहरवासियों ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा
देश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध को देखते हुए जिस तरह से जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम को लेकर सरकार ने फैसला लिया है वह स्वागत योग्य है। इससे सुरक्षा बढ़ेगी। पहली बार महिला सुरक्षा को लेकर ठोस फैसला किसी सरकार ने लिया है। वहीं महंगाई की कमी के लिए भी कुछ फैसले होते हो ज्यादा अच्छा होता। वहीं बड़े संस्थानों की फीस सरकार द्वारा देना भी सरकार का अच्छा फैसला है।

रोबोटिक्स प्रयोगशला का खुलना युवाओं के लिए बेहत संभावनाएं देगा
जिस तरह से आज का दौर आधूनिक होता जा रहा है। इसमें रोबोटिक्स एक अहम क्षेत्र है। इसे लेकर बस्तर में रोबोटिक्स प्रयोगशाला खोलने का फैसला सरकार का शानदार फैसला है। इससे जुडक़र बस्तर के लेाग भी मेट्रो सिटी के युवाओं को टक्कर दे सकेंगे। जरूरी है तो बेहतर प्रशिक्षक की। इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। वहीं साइबर थाना खुलने से ऑनलाइन ठगी मामले में निर्णायक कार्रवाई होगी।

विरोध के बाद निजी क्षेत्रों के उद्योगों के लिए निवेश क्यों
प्रदेश की सरकार निजी क्षेत्रों को बस्तर में नहीं आने देने की बात कहकर आई थी। लेकिन अब २० करोड़ का निवेश करने जा रही है। यह गलत है। इससे बस्तर के बेरोजगारों युवाओं को नुकसान होगा। वहीं बाहरी उद्योगपतियों को बल मिलेगा। आज २० करोड़ का निवेश कल २०० करोड़ में भी बदल सकता है। सतर्क रहने और सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर खुलेंगे
इस बजट में आम व्यक्ति के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं है। लेकिन हां आदिवासी क्षेत्र में जिस तरह के प्रोजेक्ट पर सरकाम काम करने जा रही है उससे एक बात साफ है कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। साथ ही शिक्षा का स्तर भी बेहतर होगा। लेकिन सरकार को चाहिए कि वह बुनियादी चीजों में भी ज्यादा से ज्यादा काम करें और इन योजनाओं को ग्राउंड लेवल पर पहुंचाए। तभी यह योजनाओं सफल हो पाएंगी और सहीं लोगों को लाभ मिलेगा।

इंडोर स्टेडियम से जगदलपुर को नई पहचान मिलेगी
बस्तर में एक इंडोर स्टेडियम की संख्त आवश्यकता थी। वह भी बड़े स्टेडियम की। इस बजट में इसका ध्यान रखना सरकार का अच्छा फैसला है। इससे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। वहीं खिलाडिय़ों को भी बेहतर अवसर मिलेगा। आने वाले समय में इंडोर स्टेडियम बनने से शहर को नई पहचान मिलेगी।

इस बजट में किस विभाग को क्या मिला
अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य इलाके में प्रति परिवार २ किलो चना वितरण। बस्तर संभाग में २ किलो गुड़ वितरण प्रावधान भी।
– महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनिमियां दूर करने सुपोषण अभियान शुरू किया।
– कैशलेस इलाज की सुविधा। सामान्य राशनकार्डधारी ५० हजार और अंत्योदय कार्डधारी ५ लाख तक इलाज की सुविधा। वहीं गंभीर स्थिति में २० लाख तक का प्रावधान हैं।
– हाट बाजार में क्लिनिक योजना शुरू किया। स्लम स्वास्थ्य योजना।

– बस्तर में मलेरिया मुक्त अभियान के लिए १३ लाख ९२ हजार लोगों का सैंपल लिया।

युवा
– आईईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थानों में प्रवेश लेने वाले राज्य के युवाओं का खर्च शासन वहन करेगी। वहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधी भर्ती भी करेगी।

– युवा मितान क्लब बनाया जाएगा। १५ हजार क्लब का लक्ष्य बनाया और युवा महोत्सव भी तैयार किया जाएगा।
– बस्तर में खेल अकादमी खोलने की बात कही।

कृषि
– राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभ देने की कोशिश। पिछले वर्ष में लाभ नहीं मिलने वाले किसानों को भी लाभ दिया जाएगा।

सिंचाई
– बस्तर में सिंचाई बढ़ाने सरकार विशेष प्रयास करेगी।
– बोधघाट परियोजना से २६६ हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित करने का लक्ष्य है।
पंचायत व ग्रामीण विकास
– नए ग्राम पंचायत बनाए जाएंगे।

पेयजल
– जल जीवन मिशन से ग्रामीण व शहरी इलाके में हर व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की कोशिश।

शैक्षणिक
– बचे शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा।
– कोंडागांव, नारायणपुर और सुकाम के कुआकोंडा, तोंगपाल में महाविद्यालय खोला जाएगा।
– नगरनार में आईटीआई खोला जाएगा।
– दंतेवाड़ा में ३ करोड़ ८५ लाख की लागत से मल्टीस्किल सेंटर तैयार किया जाएगा।
– बस्तर में इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंव रोबोटिक्स प्रयोगशााला खोला जाएगा।
– हस्तशिल्प, मिट्टी के कलाकारों के लिए लघु उद्योग व ई-मानक द्वारा विपणन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

– बस्तर में २० करोड़ का निजी औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना और निवेश किया जाएगा।

नगरीय प्रशासन
– ५० करोड़ की लागत से लघु वनोपज प्रंस्करण उद्योग का निर्माण।
एसटी, एससी और ओबीसी कल्याण विभाग
– अनुसूचित जनजाति इलाके में ६१ नए छात्रावास खोले जाएंगे।
– माओवाद प्रभावित इलाके के ओबीसी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के दौरान नि:शुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी। वहीं यहां १० पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोले जाएंगे।
– कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड का गठन होगा।

शिल्प, कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग
– लोक कलाकारों व उनके आश्रितों को पेंशन, छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता दी जाएगी।
– जगदलपुर में संग्रहालय खोला जाएगा।
– राम वन गमन पर्यटन परिपथ तैयार किया जाएगा। वनवास के दौरान श्रीराम और जानकी द्वारा उपयोग किए गए मार्ग पर ९ पर्यटक केंद्रों पर अधोसंरचना व निर्माण कार्य किए जाएंगे।

राजस्व
– भू-नक्शों का जीयो-रिफ्रेशिंग किया जाएगा। जिससे विवाद में कमी आएगी।

पुलिस
– बस्तर में साईबर पुलिस थाना खोला जाएगा।
– जवानों के लिए आवास का निर्माण किया जाएगा।
– सुकमा जेल का उन्नयन किया जाएगा।
– जेलों की व्यवस्था सुधारने जेल सुधार आयोग का गठन होगा।

अधोसंरचना
– जगदलपुर में ३५०० लोगों की क्षमता वाली इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
– एयरपोर्ट में आटोमेडेट एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर लगाया जाएगा।

परिवहन
– महिला सुरक्षा को देखते हुए जीपीएस ट्रैकिंग के लिए व्हीकल ट्रैकिंग प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो