जगदलपुर

बस्तर जिले में मिला चौथा कोरोना मरीज, तामिलनाडू से लौटा था युवक, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

बस्तर जिले में कोरोना का एक और मामला आने से हडक़ंप मच गया है।

जगदलपुरJun 09, 2020 / 05:34 pm

Badal Dewangan

बस्तर जिले में मिला चौथा कोरोना मरीज, तामिलनाडू से लौटा था युवक, डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

जगदलपुर. बस्तर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे इलाके में हडक़ंप मचा हुआ है। वहीं इस खबर की पुष्टि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने की है। वहीं इस केस के आने के बाद अब बस्तर में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 पहुंच गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज कुम्हरावंड क्वारंटाइन सेंटर में था जो ड्राइवरी का काम करता है और दो दिन पहले ही तमिलनाडु से लौटा है।
तामिलनाडू से वापस आने के बाद युवक का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसके बाद आज युवक की आरटी पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बस्तर जिले में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या चार हो गई है। वहीं मरीज़ो में से १ के ठीक होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं एक युवती जो कि, कोरोना से संक्रमित होने के साथ उसे सीकलिन नामक बीमारी भी थी जिसकी रायपुर में मौत हो गई है और 2 एक्टिव मरीज़ो की संख्या है। फिलहाल युवक का ईलाज डिमरापाल के कोविड वार्ड में किया जा रहा है और युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.