script3 गांव के 238 प्रभावित किसानों को मिला 13 करोड़ का मुआवजा, लेकिन 5 किसानों ने ये कहकर मुआवजे को ठुकरा दिया क्योंकि… | 5 farmers have refused to take compensation from the government | Patrika News

3 गांव के 238 प्रभावित किसानों को मिला 13 करोड़ का मुआवजा, लेकिन 5 किसानों ने ये कहकर मुआवजे को ठुकरा दिया क्योंकि…

locationजगदलपुरPublished: Aug 08, 2019 05:40:01 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

कोसारटेडा प्रभावित तीन गांव के 238 किसानों (Farmers) को 13 करोड़ 78 लाख रुपए की मुआवजा राशि (Compensation amount) स्वीकृत की गई थी।

Kosarteda Dam

3 गांव के 238 प्रभावित किसानों को मिला 13 करोड़ का मुआवजा, लेकिन 5 किसानों ने ये कहकर फेर लिया मुंह कि…

जगदलपुर. कोसारटेडा प्रभावित तीन गांव के २३८ किसानों को १३ करोड़ ७८ लाख रुपए की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई थी। इनमें से केवल ५ किसानों ने २ लाख रुपए की मुआवजा राशि को नाकाफी बताकर लेने से इंकार कर दिया। किसानों ने स्वीकृत राशि को काफी कम बताया है। गौरतलब है बस्तर संभाग अंतर्गत निर्मित कोसारटेडा जलाशय मध्यम सिंचाई परियोजना के डूबान प्रभावित ग्राम सालेमेटा, छुरावण्ड, खडक़ा, कमेला व कनेरा के कुल २३८ प्रभावित किसानों को ८ करोड़ ७८ लाख रुपए का मुआवजा स्वीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें

शहर की मुसलाधार बारिश ने घर के साथ-साथ उजाड़ दी परिवार की खुशियां, घर की दीवार गिरने से 2 की मौत 5 घायल

राशि लेने से ही इंकार कर दिया
इनमें से पांच किसान ऐसे हैं जिन्होंने मुआवजा को पर्याप्त नहीं कहते हुए राशि लेने से ही इंकार कर दिया है। कोसारटेडा बांध से प्र्रभावित भगत पिता सुकधर, शंकर पिता सुकधर, हेमनाथ पिता रूपनाथ, जानकी बाई बेवा पंचम, पतिराम पिता जगदेव जाति कलार ग्राम सालेमेटा को २ लाख ५ हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।

Read more : ओडिशा में खोले गए डेम के 2 दरवाजे, अगले 3 घंटे में बस्तर पहुंच सकती है आफत

पुनर्वास नीति के तहत भी मिलनी है यह सुविधा
विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु सालेमेटा में ५२८ प्लाट १८० वर्गमीटर के भू-खण्ड प्रदाय किया गया। जिसमें सडक़ व पानी की व्यवस्था की गई। पंचायत भवन का निर्माण, को-आपरेटिव स्टोर का निर्माण, कम्यूनिटी हॉल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व डॉक्टर आवास, दो मंजिला मिडिल व प्राईमरी स्कूल, चौपाल, खेल का मैदान, हैंड पंप, बाजार स्थल, श्मशान घाट शेड, गौठान, आंगनबाड़ी भवन, सडक़, नल जल योजना व विद्युत व्यवस्था का लाभ मिलना है।

परियोजना में पांच गांव की किसानों की जमीन
सालेमेटा के 65 किसानों को ३ करोड़ रुपए , छुरावंड के 69 किसानों को १ करोड़ 59 लाख रुपए, खडक़ा के 16 किसानों को ५० लाख रुपए, कमेला के 74 किसानों को ३ करोड़ रुपए, कनेरा के 10 किसानों को १७ लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो