scriptबीजापुर के इन दो बड़ी घटना शामिल 13 लाख इनामी 7 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने डाले अपने हथियार | 7 Naxali surrendered by rehabilitation policy of the government. | Patrika News

बीजापुर के इन दो बड़ी घटना शामिल 13 लाख इनामी 7 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने डाले अपने हथियार

locationजगदलपुरPublished: Nov 16, 2019 02:56:18 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

चार पुरूष व तीन महिला सहित १३ लाख के सात नक्सलियों ने बस्तर आईजी व बीजापुर एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है।

बीजापुर के इन दो बड़ी घटना शामिल 13 लाख इनामी 7 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने डाले अपने हथियार

बीजापुर के इन दो बड़ी घटना शामिल 13 लाख इनामी 7 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने डाले अपने हथियार

बीजापुर. जिले के रानीबोदली मुरकीनार कांड में शामिल ७ इनामी नक्सलियों ने आईजी पी. सुंदरराज के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि, इन सात नक्सलियों में ३ महिला नक्सली भी शामिल हैं। शासन की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आपको पुलिस के सामने आत्मसमर्पित किया है।

यह भी पढ़ें

ऐसे चुनी गईं 60 महिला कमांडो, जो माओवादियों के खिलाफ नक्सल प्रभावित इलाके में दे रही सेवा, साथ रखती है मिर्ची, पेपर स्प्रे

नक्सलियों की खोखली विचारधारा से अब मोह भंग हो रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक शासन की चलाई जा रही पुनर्वास योजना के तहत आए दिन नक्सली पुलिस के सामने आम्तसमर्पण कर रहे हैं। इसकी बड़ी वहज ये भी है कि, नक्सलियों की खोखली विचारधारा से अब उनका मोह भंग हो रहा है। इसी के अंतर्गत आज तीन महिला व चा पुरूष नक्सलियों सहित कुल सात ने बस्तर आईजी पी सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के सामने अपने हथियार डाले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो