scriptकटेकल्याण में हुए मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की हुई शिनाख्त, निकला 8 लाख इनामी डिप्टी कमांडर | 8lakh rewarded Naxal commander killed in police Naxalite encounter | Patrika News

कटेकल्याण में हुए मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की हुई शिनाख्त, निकला 8 लाख इनामी डिप्टी कमांडर

locationजगदलपुरPublished: Oct 08, 2019 02:21:52 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

police naxal encounter: दंतेवाड़ा के डब्बा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ एक नक्सली हुआ था ढ़ेर, वहीं एक जवान की हृदयघात से हुई थी मौत।

कटेकल्याण में हुए मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की हुई शिनाख्त, निकला 8 लाख इनामी डिप्टी कमांडर

कटेकल्याण में हुए मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की हुई शिनाख्त, निकला 8 लाख इनामी डिप्टी कमांडर

जगदलपुर/कटेकल्याण. कटेकल्याण थानाक्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ जिसमें एक नक्सली को जवानों ने मौत के घाट उतारा है। उसकी शिनाख्त हो चुकी है। जो जवानों के खिलाफ कई घटनाओं में शामिल रहा है। मारे गए नक्सली पर सरकार ने आठ लाख का इनाम रखा था। इस बात की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कर दी है।

कटेकल्याण में हुए मुठभेड़ में मारे गए वर्दीधारी नक्सली की हुई शिनाख्त, निकला 8 लाख इनामी डिप्टी कमांडर
प्लाटून नंबर 26 के डिप्टी कमांडर देवा कवासी
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तुमकपाल व डब्बा इलाके में सुबह ८-९ बजे से डीआरजी जवान सर्चिंग पर निकले थे जिसमें व नक्सलियों के बीच हो गई इस मुठभेड़ में जवानों ने जिस नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया। जिसकी शिनाख्त कटेकल्याण एरिया कमेटी प्लाटून नंबर 26 के डिप्टी कमांडर देवा कवासी के रूप में हुई है जो पुलिस जवानों के खिलाफ कई घटनाओं में शामिल था।
वहीं सर्चिंग पर निकले सभी जवान वापस आ चुके हैं। वहीं घटनास्थल पर हृदयघात से हुई जवान की मौत उसके शव को भी कैंप तक लाया जा चुका है। साथ में मारे गए नक्सली देवा कवासी व उसके साथ बरामद सारे सामान को भी कैंप लाया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो