जगदलपुर

शराब पीकर सहायक शिक्षक बिना अनुमति घुस गया प्रभारी कलक्टर के चेंबर में, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएगें आप

सहायक शिक्षक (Assistant teacher) शराब पीकर (Drinking alcohol) प्रभारी कलक्टर (Charge collector) के चेंबर (Chamber) में बिना अनुमति घुस गया जिसे कलक्टर ने अनुशासनहीनता बताते हुए तत्कार निलंबित कर दिया है।

जगदलपुरAug 01, 2019 / 10:48 am

Badal Dewangan

शराब पीकर सहायक शिक्षक बिना अनुमति घुस गया प्रभारी कलक्टर के चेंबर में, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएगें आप

बीजापुर. शराब पीकर बिना अनुमति प्रभारी कलक्टर के चेंबर में घुसने पर सहायक शिक्षक को इस करतूत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, जिससे नाराज प्रभारी कलक्टर ने तत्कार प्रभाव से उस सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह सब डॉक्टर से जांच करवाने के बाद किया गया है।

Bijapur News

यह भी पढ़ें

यहां बच्चे पढऩे तो आते हैं लेकिन दहशत में, डर के साए में करते हैं शिक्षा ग्रहण, जानिए क्या है कारण

मना किए जाने के बावजूद चेंबर में घुस गया
मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक बालक आश्रम इलमिडी में पदस्थ विद्यासागर दुग्गा शराब के नशे में धुत्त होकर कलक्टर के दफ्तर पहुंचा मना किए जाने के बावजूद वह प्रभारी कलक्टर राहुल वेंकट के चेंबर में घुस गया जिसे शिकायत के बाद प्रभारी कलक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुशासनहीनता एवं काम के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर उसपर निलंबन की कार्रवाई कर दी।

डॉक्टर से करवाया गया मुलाहिजा
प्रभारी कलक्टर ने तुरंत शराबी शिक्षक विद्यासागर दुग्गा का डॅाक्टर से मुलाहिजा करवाने के बाद शराब पीना पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Home / Jagdalpur / शराब पीकर सहायक शिक्षक बिना अनुमति घुस गया प्रभारी कलक्टर के चेंबर में, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएगें आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.