scriptआप भी न आएं इन किसानों की तरह झांसे में, बैंक से सांठगांठ कर आपके नाम से लाखों निकाल हो जाएगें फरार | A man cheated kisan for drip system with Bank manager with 18 lakh | Patrika News

आप भी न आएं इन किसानों की तरह झांसे में, बैंक से सांठगांठ कर आपके नाम से लाखों निकाल हो जाएगें फरार

locationजगदलपुरPublished: Oct 22, 2019 12:02:52 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

बस्तर के बड़ेराजपुर गांव के कई किसानों को खेत में ड्रिप सिस्टम का प्लान बताकर लूट लिए लाखो रूपए

आप भी न आएं इन किसानों की तरह झांसे में, बैंक से सांठगांठ कर आपके नाम से लाखों निकलवा कर हो जाएगें फरार

आप भी न आएं इन किसानों की तरह झांसे में, बैंक से सांठगांठ कर आपके नाम से लाखों निकलवा कर हो जाएगें फरार

जगदलपुर/बड़ेराजपुर. ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर के किसान ईश्वर पिता बुधु मरकाम के यहां सुरजीत वैध एवं नारायण सरकार ने ईश्वर मरकाम के खेत मे ड्रिप लगाने का प्लान बताकर 75 प्रतिशत का अनुदान देने की बात कही, लेकिन आज तक ईश्वर के खेत मे न ड्रिप लगा न खाते में अनुदान का पैसा आया। बल्कि 5 साल बाद बैंक से 18 लाख 32 हजार का नोटिस देख किसान परिवार के पैरो तले जमीन ही खिसक गई।

गिरफ्तार कर लिया
इस बात की जानकारी लगते ही खुद को ठगी का शिकार होने की आशंका हुई। तब किसान ने थाने जाकर एजेंट और बैक के मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नारायण सरकार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुरजीत, गोकुल पोया, पतिराम नेताम की तलाश जारी है।

नाम का लोन निकाला गया
इसके साथ गई गांव के अन्य किसान भी ठगी का शिकार हुए है। जिसमें ताम्रध्वज नेवरा 3 लाख 50 हजार, देवसिंग मरकाम 5 लाख, दयाराम 7 लाख रूपए दर-असल एजेंट ने बैक वाले के साथ साठ-गांठ कर किसान के नाम पर 11 लाख 32 हजार का लोन निकाला था 5 साल बाद किसान के पास 18 लाख 32 हजार का नोटिस आया। तब ही किसान को पता चला कि, उसके नाम का लोन निकाला गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो