script

Breaking News : एक स्थाई वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा, केरिपु एवं जिला बल की संयुक्त कार्रवाई

locationबस्तरPublished: Oct 27, 2017 02:32:45 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

27-10-2017 को ग्राम पेरमपल्ली मुरिया पारा एवं सोढ़ी पारा की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग नक्सली आरोपी एवं वारंटियों की तलाश पर रवाना हुये थे।

27-10-2017 को ग्राम पेरमपल्ली मुरिया पारा एवं सोढ़ी पारा की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग नक्सली आरोपी एवं वारंटियों की तलाश पर रवाना हुये थे।
बीजापुर. बीजापुर जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस एवं जिला बल की संयुक्त सर्चिंग पर जंगलों में एक स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि इस स्थाई वारंटी की तलाश पुलिस को कई महिनों से थी। जो मार्ग अवरूद्ध करना एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने एवं बलवा जैसे गंभीर घटनाओं में शामिल था।
नक्सली गश्त सर्चिंग नक्सली आरोपी एवं वारंटियों की तलाश पर रवाना हुये थे
जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर श्री विवेकानन्द सिन्हा पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा श्री पी0सुंदरराज उप महानिरीक्षक केन्द्रीयरिजर्व पुलिस बल श्री आलोक अवस्थी के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री एम0आर0आहिरे कमांडेंट 229 केरिपु श्री टी0विश्वनाथ अति. पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नितिश ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना उसूर से सहायक सेनानी 229 श्री विक्रम सिंह निरीक्षक चाणक्य नाग के हमराह जिला बल एवं केन्द्रीयरिजर्व पुलिस बल का संयुक्त बल दिनांक 27-10-2017 को ग्राम पेरमपल्ली मुरिया पारा एवं सोढ़ी पारा की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग नक्सली आरोपी एवं वारंटियों की तलाश पर रवाना हुये थे।
फरार स्थाई वांरटी अर्जुन उईका उर्फ अर्जुना पिता बबलू उईका जाति दोरला उम्र 31 वर्ष
नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर ग्राम पेरमपल्ली जंगल से घेराबंदी कर नक्सली मामले के फरार स्थाई वांरटी अर्जुन उईका उर्फ अर्जुना पिता बबलू उईका जाति दोरला उम्र 31 वर्ष साकिन मारूड़बाका थाना उसूर को पकडऩे में सफलता मिली। पकड़े गये वारंटी पर थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत रोड अवरूद्ध करना, लोक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना, बल्वा आदि मामलों में 02 स्थाई वांरट लंबित थे। पकड़ा गया वारंटी वर्तमान में मारूड़बाका क्षेत्र में डीएकेएमएस सदस्य के रूप में कार्यरत था ।
उक्त स्थाई वांरटी की गिरफ्तारी में थाना उसूर एवं केरिपु 229 के सयुंक्त प्रयास से सफलता अर्जित की गई । दिनांक 27.10.2017 को थाना उसूर में विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त आरोपी को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो