scriptअगर आप भी OLX App पर करते है अपने सामान की खरीदी बिक्री, तो इस खबर को जरूर पढ़े | A teacher Victim of thug on OLX APP | Patrika News

अगर आप भी OLX App पर करते है अपने सामान की खरीदी बिक्री, तो इस खबर को जरूर पढ़े

locationजगदलपुरPublished: Jul 27, 2019 01:33:31 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

खुद को आर्मी का जवान (Army Man) बताकर एक्टीवा (Honda Activa) बेचने (Sell) के नाम पर 1 लाख 7 हजार रुपए की ठगी, शिक्षक (Teacher) हुआ ठगी का शिकार

OLX app

अगर आप भी OLX App पर करते है अपने सामान की खरीदी बिक्री, तो इस खबर को जरूर पढ़े

जगदलपुर. OLX App: धरमपुरा स्थित जवाहर नवोदय के शिक्षक रवि पाटीदार से ऑनलाइन ठगी (Online Froud) हुई है। शुक्रवार को उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। अज्ञात व्यक्ति ने गुगल-पे (Google pay) व फोन-पे (Phone Pay) के जरिए एक्टीवा बेचने के नाम पर 1 लाख 7 हजार रुपए ठग लिए।

यह भी पढ़ें

अपनी मुर्गीयों की चोरी से परेशान था मालिक, रातभर चौकीदारी के बाद पकड़ा 9 फीट का मुर्गीचोर

पुलिस के मुताबिक रवि पाटीदार जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जिन्होंने पुलिस को बताया कि २३ जुलाई को एक्टिवा 125 की ओएलएक्स पर ऑनलाइन डील हुई। ऑनलाइन बेचने वाला प्रमील कुमार जो कि स्वयं को भारतीय सेना का जवान बता रहा था। उसने आर्मी प्रक्रिया बताकर अपने अकाउंट में क्रमश: गुगल-पे के माध्यम से पहले ५२ हजार १०० रुपए और फोन-पे के जरिए ३५ हजार १५० रुपए ऑनलाइन जमा करवाया। इसके अलावा उन्होंने अपने मित्र सचिन कुमार के फोन-पे से २० हजार रुपए ट्रांसफर एक्टीवा खरीदने जमा करवाया। इस तरह कुल १ लाख ७ हजार रुपए उन्होंने अकाउंट में जमा कर दिए।

ठगी होने का एहसास हुआ
आर्मी नियम बताकर डिलीवरी २४ जुलाई की दोपहर २ बजे तक होना बताया था। परंतु ट्रांजेक्सन करने के बाद भी डिलीवरी नही मिली। इसके बाद भी पैसा अकाउण्ट में जमा करने जब कहा गया तब रवि पाटीदार को ठगी होने का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने उक्त मामले में ४२० के तहत एफआइआर दर्ज कर इस्तेमाल किए गए फोन नंबर व अकाउंट के जरिए जांच शुरू की है।

Chhattisgarh Online Froud से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Instagram पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो