आम आदमी का आधार हुआ निराधार, आवेदकों को लौटना पड़ रहा उल्टे पांव
पोस्ट ऑफिस में डेढ़ बजे तक तो बैकों में पांच कार्ड ही बनाए जाने आपरेटरों ने सुनाया फरमान। एडमिशन, टैक्स भरने व पासपोर्ट अपडेट कराने हो रही दिक्कत।

यहां आम आदमी का आधार हुआ निराधार, PO व BANK ऑपरेटरों ने सुनाया यह फरमान
जगदलपुर . आधार की अनिवार्यता व उसे लेकर हो रही असुविधा के बीच नई तरह की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। सोमवार को मेन पोस्ट आफिस में आधार बनाने गए आवेदकों को आपरेटर ने उल्टे पांव वापस लौटा दिया। यहां आधार बनवाने व सुधरवाने का काम वैसे भी चार दिनों बाद किया जा रहा था। चार दिनों के बाद लिंक बराबर चलने की वजह से कई आवेदक जो कि पोस्ट आफिस के चक्कर लगा रहे थे वे इस सुविधा के लिए जब यहां पहुंचे तो आपरेटर तरुण सारथी ने यह कहा कि डेढ़ बजे के बाद कोई काम नहीं करूंगा कईयों को लौटा दिया। जब उसे बताया गया कि चार दिनों के बाद ङ्क्षलक आया है इस वजह से परेशानी हो रही है तो उसने शिकायत पर ध्यान देना जरुरी नहीं समझा।
Read More : Breaking ! NH के खाई में गिरा गिट्टी से भरा ट्रक, चलती गाड़ी से कूदकर चालक ने बचाई जान
एक दिन में सिर्फ पांच ही बनेंगे
इधर सेंट्रल बैंक में दोपहर को कार्ड बनाने वालों का एक गार्ड ने यह कहते वापस लौटा दिया कि टोकन लेकर आएं। टोकन के नाम पर आवेदकों को एक दिन और इंतजार करने की शिकायत पत्रिका को मिली है। इलाहाबाद बैंक में आधार कार्ड बनाए जाने भी नंबर लगाया जा रहा है। यहां भी गार्ड ने बताया कि एक दिन में सिर्फ पांच लोगों का ही आधार बनाया जाएगा। इसके लिए भी दो दिन पहले नाम पता लिखाया जा रहा है। यदि पांच नहीं आ रहे हैं तो उस दिन किसी आवेदक का काम नहीं किया जाएगा।
यह हो रही दिक्कतें...
* स्कूलों में नन्हें बच्चों का एडमिशन चालू है, इस प्रक्रिया के लिए आधार जरुरी होने से दिक्कतें आ रही हैं।
* मार्च महीना टैक्स भरने का होता है। कई आवेदकों को आधार लिंक कराने इन जगहों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
* लिंक फेल होने की शिकायत के बाद भी जब सुधार होता है तो ऑपरेटरों के अड़ जाने से कार्ड अपडेटेशन की दिक्कत बनी हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Jagdalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज