scriptAC first and second coaches are also added in Hirakhand Express | यह तो आराम का मामला है...हीराखंड एक्सप्रेस में अब एसी फर्स्ट व सेकेंड के कोच भी जुड़े, लोगों ने जाहिर की खुशी | Patrika News

यह तो आराम का मामला है...हीराखंड एक्सप्रेस में अब एसी फर्स्ट व सेकेंड के कोच भी जुड़े, लोगों ने जाहिर की खुशी

locationजगदलपुरPublished: Jan 08, 2023 12:23:08 pm

Submitted by:

CG Desk

Hirakhand Express: बस्तर में रेल सेवा पहुंचाने गंभीरता दिखा रहा रेलवे, एक हफ्ते में दो बड़ी सौगात बस्तर आने वाली ट्रेन को मिली। इधर, रेल आंदोलन के लोगों ने कहा इससे काम नहीं चलेगा, जगदलपुर को रायपुर से जोड़ने काम रेलवे जल्द शुरू करे।

हीराखंड एक्सप्रेस में अब एसी फर्स्ट व सेकेंड के कोच भी जुड़े
हीराखंड एक्सप्रेस

Hirakhand Express: बस्तर में अब धीरे-धीरे ही सहीं रेल सेवाओं का विकास होने लगा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अब हीराखंड एक्सप्रेस(Hirakhand Express) में यात्रियों को अधिक आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए एक कम्पोजिट फर्स्ट एसी सह सेकेंड एसी कोच लगाने का फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक इस सुविधा से यात्रियों का सफर और बेहतर होगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.