scriptजानकर भी जिम्मेदार हैं अंजान… निगम की लापरवाही से शहर में फैल सकता है इस गंभीर बीमार का संक्रमण | After rural areas, now there is danger of diarrhea in the city | Patrika News

जानकर भी जिम्मेदार हैं अंजान… निगम की लापरवाही से शहर में फैल सकता है इस गंभीर बीमार का संक्रमण

locationजगदलपुरPublished: Oct 20, 2019 11:37:09 am

Submitted by:

Manish Sahu

ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी डायरिया का खतरा

जानकर भी जिम्मेदार हैं अंजान... निगम की लापरवाही से शहर में फैल सकता है इस गंभीर बीमार का संक्रमण

जानकर भी जिम्मेदार हैं अंजान… निगम की लापरवाही से शहर में फैल सकता है इस गंभीर बीमार का संक्रमण

जगदलपुर. पीठापुर पंचायत के बाद अब शहर में भी डायरिया का खतरा बढ़ गया है। शहर के वार्डों में कहीं नालियों के अंदर से पाइप लाइन डूबा हुआ है, तो कहीं सार्वजनिक नल के पास कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है। शहर के ज्यादातर वार्डों में इसी प्रकार स्थित है। सफाई व्यवस्था को लेकर वार्डवासी पार्षद से लेकर निगम अधिकारियों को लगातार शिकायत भी कर रहे हैं, बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। जिसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगतनी पड़ रही है।

शहर के वार्डों में सफाई और पेयजल व्यवस्था को लेकर पत्रिका की टीम ने शनिवार को पड़ताल की। इस दौरान वार्ड नं. 14 महारानी वार्ड में नाली के अंदर पाइन बिछा हुआ मिला। ऐसे में यदि पाइप लीकेज हो जाए तो नाली का गंदा पानी भी नलों में आएगा। इसी प्रकार महादेव वार्ड में नाली के किनारे स्थित पाइप लाइन में लीकेज हो गया है। महाराणा प्रताप वार्ड में पेयजल सप्लाई वाली मेन पाइप लाइन लीकेज हो गया है। इससे गंदा पानी भी सप्लाई हो रहा है। शहर में पेयजल की इसी प्रकार स्थिति है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
खुद साफ किए नाली
महारानी वार्ड की सफाई व्यवस्था पूरी तहर से चौपट हो गई है। वार्डवासी जुलफी नाग, गीता नाग, पूजा दास ने बताया कि नाली कई दिनों से जाम हो गई है। सफाई के लिए पार्षद बसंती नाग को कई बार शिकायत कर चुके है, बावजूद सफाई नहीं हुआ है। ऐसे में अब खुद नाली की सफाई करनी पड़ी। वहीं पाइप लाइन में भी लीकेज हो गया है, जिसे रबर ड्यूब से बांध कर काम चला रहे है। नाली के ऊपर पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से काफी दिक्कत हो रहा है।
सड़क पर फैला हुआ है कचरा
महारानी वार्ड निवासी पूजा नाग ने बताया कि यहां नाली से निकलने वाले कचरे को सफाई कर्मचारी सड़क किनारे ही छोड़ देते है। काफी दिनों से कचरा नहीं उठने की वजह से अब स्थिति ये हो गई है कि कचरा सड़क पर फैल गई है। बदबू इतना है कि यहां से गुजरने वाले और आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं डोर टू डोर गीला और सूखा कचरा उठाने वाले भी रोजाना नहीं आ रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो