scriptBastar Coffee will compete with big brands like Starbucks and CCD | अब Starbucks और CCD जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देगी बस्तर कॉफी, अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी मजबूती | Patrika News

अब Starbucks और CCD जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देगी बस्तर कॉफी, अर्थव्यवस्था को भी मिलेगी मजबूती

locationजगदलपुरPublished: Jan 17, 2023 03:08:12 pm

Submitted by:

CG Desk

बस्तर में कॉफी के प्रोडक्शन से जहां किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है जिससे इन आदिवासी क्षेत्रों में काफी हद तक पलायन रुका है। परियोजना के माध्यम से 2017 से लेकर अब तक 60 लाख रुपए का रोजगार दिया जा चुका है।

 बस्तर कॉफी
बस्तर कॉफी फ़ाइल फोटो

Bastar Coffee: बस्तर के आदिवासी किसान अपनी नई पहचान स्थापित कर रहे हैं जिसकी वजह है कोलेंग और दरभा की पहाडिय़ों पर उगाई जा रही बस्तर कॉफी। 2017 में प्रायोगिक तौर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 एकड़ में शुरू की गई कॉफी(Bastar Coffee) की खेती अब किसानों के खेतों तक पहुंच चुकी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.