scriptयुवा कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बस्तर, कार्यकर्ताओं की बैठक कर बताया एनआरयू के बारे में | Bastar reach the president of Congress, meet of workers told the NRU | Patrika News

युवा कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बस्तर, कार्यकर्ताओं की बैठक कर बताया एनआरयू के बारे में

locationजगदलपुरPublished: Mar 07, 2020 12:49:06 pm

Submitted by:

Shaikh Tayyab

कार्यकर्ताओं की बैठक कर बताया एनआरयू के बारे में

युवा कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बस्तर, कार्यकर्ताओं की बैठक कर बताया एनआरयू के बारे में

युवा कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे बस्तर, कार्यकर्ताओं की बैठक कर बताया एनआरयू के बारे में

जगदलपुर. नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्म्प्लायमेंट (एनआरयू) को लेकर युवा कांग्रेस ने मुहिम छेड़ रखी है। इसी मुहिम को गति देने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी बस्तर पहुंचे। यहां उन्होंने चित्रकोट विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि यह रजिस्टर आज के दौर में कितना जरूरी है।

सरकार को ऐसे लोगों को नौकरी देने की जरूरत है न कि एनआरसी और सीएए के जरिए लोगों को नागरिकता देने और लेने की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर तक जाएं और बेरोजगारों का रजिस्टर तैयार करें। जिसकी वजह से सरकार को यह एहसास दिलाया जा सके कि उनके कार्यकाल में कितनी बेरोजगारी है। इस दौरान उन्होंने लोगों को मुहिम से जुडऩे के लिए 8151994411 पर मिस्ड कॉल कराने को भी कहा। इस दौरान यहां युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य, जाहिद खान, अजय बिसाई, सेमियल नाथ, बलराम मौर्य, हेमु उपाध्याय समेत अन्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो