scriptछत्तीसगढ़ की माओवाद प्रभावित इलाके की बेटी ने बनाई Cricket टीम में जगह, बनी बस्तर की पहली महिला क्रिकेटर | Bastar's Frist Ladies Cricketar, from narayanpur abujhmar Area | Patrika News

छत्तीसगढ़ की माओवाद प्रभावित इलाके की बेटी ने बनाई Cricket टीम में जगह, बनी बस्तर की पहली महिला क्रिकेटर

locationजगदलपुरPublished: Jul 06, 2019 06:10:34 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

अंजली शर्मा ने Laies Cricket Team में बनाई अपनी जगह, वूमन अंडर 19 टीम से करेंगी प्रतिनिधित्व

Cricket team

छत्तीसगढ़ की माओवाद प्रभावित इलाके की बेटी ने बनाई Cricket टीम में जगह, बनी बस्तर की पहली महिला क्रिकेटर

नारायणपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित वूमन अंडर 19 ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नारायणपुर की पहली महिला क्रिकेटर अंजली शर्मा का पिता लक्ष्मीकांत शर्मा का लगातार तीसरी बार रेस्ट ऑफ सीएससीएस टीम में जगह बनाने में कामयाबी पाई है। रेस्ट ऑफ सीएससीएस टीम ने में अंजली शर्मा पूरे बस्तर से एक मात्र प्लेयर है पिछले कई सालों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि जैसी बड़ी टीम अपना नाम दर्ज करवाया है अंजली शर्मा की उम्र अभी 16 साल है क्रिकेट में अभी उनका बहुत उज्जवल भविष्य नजर आ रहा है हम आशा करते हैं अंजली शर्मा पिता लक्ष्मीकांत शर्मा का क्रिकेट में बहुत अच्छा भविष्य बने और वह अपना और नारायणपुर का रोशन करने में कामयाबी पाए

क्रिकेटरों को खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी
अंजली शर्मा के सलेक्शन से नारायणपुर तथा पूरे बस्तर की महिला क्रिकेटरों को खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी आमतौर पर लडक़ो मैं ज्यादा प्रचलित होता है परंतु कुछ वर्षों में महिला क्रिकेटकेट भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है जिसमें यह सिलेक्शन का बहुत अधिक महत्व रखेगा अंजली शर्मा के सलेक्शन से नारायणपुर के सभी भूतपूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर रहे हैं सभी यही चाहते हैं कि अंजली शर्मा क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छुए तथा अपने परिवार तथा नारायणपुर वासियों को गौरवान्वित होने का और अनेक मौके दे।

Chhattisgarh Cricket Association से जुड़ी अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां CLICK करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो