scriptbastars rupesh asked question to pm modi in pariksha pe charcha | Pariksha Pe Charcha: दिल्ली में PM मोदी से रूबरू हुए बस्तर के रूपेश, पूछा सवाल- -परीक्षा में अनुचित साधनों से कैसे बचा जाए? | Patrika News

Pariksha Pe Charcha: दिल्ली में PM मोदी से रूबरू हुए बस्तर के रूपेश, पूछा सवाल- -परीक्षा में अनुचित साधनों से कैसे बचा जाए?

locationजगदलपुरPublished: Jan 28, 2023 11:34:43 am

Submitted by:

CG Desk

Pariksha Pe Charcha: रूपेश ने कहा, कार्यक्रम में शामिल होना और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना सपने जैसे लग रहा है। भले ही यह सपना पूरा हो चुका है लेकिन अब तक इस पर यकीन नहीं हो रहा है।

 बस्तर के रूपेश ने प्रधानमंत्री से पूछा सवाल
बस्तर के रूपेश ने प्रधानमंत्री से पूछा सवाल

Pariksha Pe Charcha: बस्तर के दरभा के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले रूपेश(Rupesh) को नई दिल्ली में पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) में शामिल होने का मौका मिला था। वहीं रायपुर की 12वीं की छात्र अदिति दीवान ने पीएम से वर्चुअल रूप से सवाल पूछा। धमतरी जिले की ज्योति मगर और राजनांदगांव जिले के गंडई स्थित आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की छात्रा रश्मि प्रजापति पहुंची थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। रूपेश ने आदिवासी वेशभूषा धारण की थी। जब रूपेश (Rupesh) सवाल पूछ रहे थे तो पीएम मोदी ने बीच में ही कैमरा रूपेश पर फोकस करने को कहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.