जगदलपुरPublished: Jan 28, 2023 11:34:43 am
CG Desk
Pariksha Pe Charcha: रूपेश ने कहा, कार्यक्रम में शामिल होना और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना सपने जैसे लग रहा है। भले ही यह सपना पूरा हो चुका है लेकिन अब तक इस पर यकीन नहीं हो रहा है।
Pariksha Pe Charcha: बस्तर के दरभा के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले रूपेश(Rupesh) को नई दिल्ली में पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) में शामिल होने का मौका मिला था। वहीं रायपुर की 12वीं की छात्र अदिति दीवान ने पीएम से वर्चुअल रूप से सवाल पूछा। धमतरी जिले की ज्योति मगर और राजनांदगांव जिले के गंडई स्थित आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की छात्रा रश्मि प्रजापति पहुंची थीं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। रूपेश ने आदिवासी वेशभूषा धारण की थी। जब रूपेश (Rupesh) सवाल पूछ रहे थे तो पीएम मोदी ने बीच में ही कैमरा रूपेश पर फोकस करने को कहा।