डिप्रेशन में बस्तरिया, हर दिन 3 से 5 लोग करते हैं आत्महत्या का प्रयास
जगदलपुरPublished: Sep 10, 2023 08:36:05 pm
- विश्व आतमहत्या प्रीवेंशन डे पर विशेष
- बेरोजगारी, ठगी, मोहब्बत और पारिवारिक क्लेश बन रही आत्महत्या की वजह।
- प्रशासन साल में सिर्फ एक दिन ही करता है आत्महत्या रोकथाम के प्रयास।


डिप्रेशन में बस्तरिया, हर दिन 3 से 5 लोग करते हैं आत्महत्या का प्रयास
जगदलपुर. मस्तमौला जीवन जीने के लिए जाने पहचाने जाने वाले बस्तरवासी भी अब डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इसी के कारण अब यहां के लोगों में आत्महत्या करने का प्रयास बढ़ता जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के आंकड़ों की तरफ नजर डालें तो हर दिन यहां कम से कम ३ से ५ ऐसे मरीज आते हैं जो डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या का प्रयास करते हैं। इसमें से २० प्रतिशत लोग मौत के काल में समा जाते हैं। गौरतलब है कि यह स्थिति तब है जब विश्व आत्महत्या प्रिवेंशन डे जैसा दिन पूरे विश्व में बनता है। जिसके तहत इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी लगातार लोगों का डिप्रेशन में जाना और आत्महत्या का प्रयास करने की संख्या में वृद्धि होना और वह भी बस्तर में बेहद चिंताजनक बात है।