मॉडल बन रहा भैरमबन्द गोठान
जगदलपुरPublished: Oct 27, 2022 09:11:10 pm
गोठान में गोबर खरीदी से आई समृद्धि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती


गोठान में काम करती समूह की महिलाएं।
दंतेवाड़ा . पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार शुरू की गई गोधन न्याय योजना को अपनाकर उसका सफल क्रियान्वयन करने के मामले में भैरमबन्द गोठान जिले में मॉडल बनकर उभरा है। यहां गौपालक किसानों से गोबर खरीद कर खरीदे गए गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम किया जा रहा है। जिसे वन विभाग, उद्यानिकी व कृषि विभाग और किसानों को बेचा जा रहा है। गोधन न्याय योजना के तहत दंतेवाड़ा ब्लॉक के गोठानों में आजीविका संवर्धन और गौपालक किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न ग्राम पंचायतों में गोठान व चारागाह का निर्माण किया गया है। यह योजना ग्रामीणों के लिए आमदनी का बेहतर स्रोत बन कर उभरा है। जिसके कारण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत बालपेट के आश्रित ग्राम भैरमबंद गौठान में केंचुआ खाद व सुपर कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यह उत्पादक व विक्रय का केन्द्र बना है।