scriptबड़ी सफलता : बीच बाजार सहायक आरक्षक को मारने वाला नक्सली हुआ गिरफ्तार | Big success : Naxalite arrested for killing beach assistant assistant | Patrika News

बड़ी सफलता : बीच बाजार सहायक आरक्षक को मारने वाला नक्सली हुआ गिरफ्तार

locationबस्तरPublished: Nov 11, 2017 03:20:58 pm

Submitted by:

ajay shrivastav

नक्सली मामले का 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार हुआ है जो दिनांक 11/11/2016 को नैमेड मुर्गा बाजार में सहायक की हत्या कर फरार हो गया था।

Pakistani citizens caught in kota, Pakistani citizens in India, illegal entery of Pakistani citizens in india, Crime in Rajasthan, Crime In Kota, Kota Police, Crime News Kota, Kota Rajasthan Patrika, Kota Latest News, Kota News in Hindi

Pakistani citizens caught in kota rajasthan

नैमेड. पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो एक बीच बाजार में एक सहायक आरक्षक को जान से मारकर फरार हो गया था। जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। बताया जा रहा है कि, यह आरोपी नारायणपुर का प्लाटून नंबर 16 का सदस्य है।
आज 11 नवंबर को थाना नैमेड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया
मिली जानकारी के अनुसार नक्सली मामले का 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार हुआ है जो आज से एक साल पहले ही दिनांक 11/11/2016 को नैमेड मुर्गा बाजार में सहायक आरक्षक लखमू तेलंम की हत्या कर फरार हो गया था। यह मुख्य आरोपी कमलेश आयामी उर्फ गुड्डू उर्फ महरू उर्फ सोमारू पिता स्व. लखमू उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन गोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर का है। जो प्लाटून नंबर 16 का सदस्य है । आज 11 नवंबर को थाना नैमेड पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
तीन नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार
सुखनाथ तेलाम पिता लच्छू तेलाम 22 तथा बोटी कुंजाम पिता लखमा कुंजाम 25 तीसरा बुधराम कुंजाम पिता बुधू कुंजाम 31 सभी माओवादी पेमरापारा धुरली गांव के भांसी थाना के अंतर्गत आते है को धेराबंदी कर पकडऩे में सफलता पाई है।
सूचना मिलते ही
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज विवेकानन्द सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदर राज, उप महानिरीक्षक, ऑप्स केरिपु, डीएन लाल के मार्गदर्शन पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कमांडेंट 204 कोबरा पुष्पेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, आदि के द्वारा चलाई जा रही नक्सली अभियान के तहत दिनांक 11.11.2017 को धुरली पेरमापारा निवासी सुकनाथ तेलाम मासापार से धुरली मार्ग की ओर जाने की खबर पर तत्काल भंासी थाना पुलिस एवं सीआरपीएफ 230 बटालियन की संयुक्त पार्टी द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन सबजोनल कमेटी के अंतर्गत जनताना सरकार के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार माओवादी जनताना सरकार के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को इक_ा कर माओवादी विचारधारा का प्रचार प्रसार करना, बेनर पोस्टर लगाना, रेल्वे संपत्ति को नुकसान पहुंचाना माओवादियों को दैनिक उपयोगी सामान उपलब्ध कराना आदि घटनाओं में शामिल थे। बताया जा रहा है कि, पुलिस को इन माओवादियों की कई दिनों से तलाश थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो