scriptओजस्वी मंडावी व देवती कर्मा ने किया मतदान, दंतेवाड़ा उपचुनाव में 11 बजे तक कुल इतने प्रतिशत हुुआ मतदान | BJP Congress candidates gave vote, 24.16 voting in bypolls till now | Patrika News

ओजस्वी मंडावी व देवती कर्मा ने किया मतदान, दंतेवाड़ा उपचुनाव में 11 बजे तक कुल इतने प्रतिशत हुुआ मतदान

locationजगदलपुरPublished: Sep 23, 2019 12:20:53 pm

Submitted by:

Badal Dewangan

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दंतेवाड़ा में कुल 24000 जवानों की तैनाती है। जो आसमान से भी नजर रख रहे हैं।

ओजस्वी मंडावी व देवती कर्मा ने किया मतदान, दंतेवाड़ा उपचुनाव में 11 बजे तक कुल इतने प्रतिशत हुुआ मतदान

ओजस्वी मंडावी व देवती कर्मा ने किया मतदान, दंतेवाड़ा उपचुनाव में 11 बजे तक कुल इतने प्रतिशत हुुआ मतदान

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले में आज विधायक के लिए उपचुनाव जारी है जो सुबह ७ बजे से ही शुरू हो चुका है। इस चुनाव के के दो प्रबल दावेदार भाजपा की ओजस्वी मंडावी व कांग्रेस की देवती कर्मा ने अपना वोट डाल दिया है। वहीं अभी ११ बजे तक दंतेवाड़ा में कुल मतदान २४.१६ प्रतिशत हो चुका है।

हार्ट अटैक से हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में हो रहे उपचुनाव में चुनाव का समय सुबह ७ बजे ही शुरू हो चुका था। जो अभी 11 बजे तक कुल मतदान २४.१६ प्रतिशत हो चुका है। वहीं इस चुनाव से जुड़ी एक अप्रिय घटना भी सामने आई है जिसमें चुनाव संपन्न कराने गए एक पीठासीन अधिकारी चंद्र प्रकाश ठाकुर के सीने में अचानक दर्द उठा। जिसे इलाज के लिए कटेकाल्याण के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि, अधिकारी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

आईईडी को किया सफलता पूर्वक नष्ट
वहीं कटेकल्याण थाना क्षेत्र में ही नक्सलियों ने चुनाव को विफल बनाने एवं सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बीच जंगल में आईईडी लगाया था। जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद कर सफलता पूर्वक नष्ट कर दिया है। जिससे खतरा टल चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो