scriptBoard Exam Result: नक्सली प्रभावित इलाकों में 98 प्रतिशत से ज्यादा छात्र फस्ट डिवीजन | Board Exam Result: 98 percent Naxal Area students Got First Division | Patrika News

Board Exam Result: नक्सली प्रभावित इलाकों में 98 प्रतिशत से ज्यादा छात्र फस्ट डिवीजन

locationजगदलपुरPublished: Jun 25, 2020 12:47:51 pm

Submitted by:

CG Desk

– सीजी बोर्ड परीक्षा: प्रयास विद्यालयों के छात्रों ने किया उत्कृष्ट (Board Exam Result) प्रदर्शन
 

Board Exam Result: नक्सली प्रभावित इलाकों में 98 प्रतिशत से ज्यादा छात्र फस्ट डिवीजन

Board Exam Result: नक्सली प्रभावित इलाकों में 98 प्रतिशत से ज्यादा छात्र फस्ट डिवीजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE Board Exam Result) द्वारा वर्ष 2019-20 के कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में नक्सल (Naxal Area) प्रभावित इलाकों में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश में संचालित 9 प्रयास आवासीय विद्यालयों के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कक्ष 10वीं की बोर्ड (10th 12th Board Exam Result) परीक्षा का परिणाम जहां 99.7 प्रतिशत रहा वहीं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक रहा है।
कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में 7 प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कांकेर, बस्तर और जशपुर के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसके अलावा अम्बिकापुर और कोरबा के प्रयास आवासीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम भी क्रमश: 99 प्रतिशत और 98.2 प्रतिशत रहा। इस वर्ष कुल 9 प्रयास विद्यालयों के 1011 विद्यार्थी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 997 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जो कोई परीक्षा परिणाम का 98.6 प्रतिशत है, जबकि ओव्हरऑल परीक्षा परिणाम 99.7 प्रतिशत रहा। यह राज्य के कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम के औसत 73.62 प्रतिशत से बहुत अधिक है। इतना ही नहीं कुल उत्तीर्ण 997 विद्यार्थियों में से 252 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।

प्रयास: 12वी बोर्ड परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक
प्रयास आवासीय विद्यालयों का कक्षा 12वीं बोर्ड का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत से अधिक है। इसमें प्रयास बालक आवासीय विद्यालय रायपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें अध्ययनरत 99 प्रतिशत से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय का परिणाम भी 99 प्रतिशत रहा और यहां के 92 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसके अलावा धुर नक्सल प्रभावित बस्तर प्रयास आवासीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम (CGBSE Board Result) भी बेहतर रहा है। यहां के 96 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्रयास विद्यालय दुर्ग का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत, प्रयास विद्यालय सरगुजा का परिणाम 99 प्रतिशत, प्रयास विद्यालय बिलासपुर का परिणाम 96.4 प्रतिशत और प्रयास विद्यालय कांकेर का परिणाम 83 प्रतिशत रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो